PrKabaddi League 2018: यूपी योद्धा ने हरियाणा स्टीलर्स को 30-29 से दी मात
टीम ने इसके बाद दूसरे हाफ में 17-16 की बढ़त हासिल कर ली. हालांकि, मैच समाप्त होने से पांच मिनट पहले तक दोनों टीमें 26-26 से बराबरी पर थी.

Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 98वें मैच में यूपी योद्धा ने इंटर-ग्रुप चैलेंज के रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को हरियाणा स्टीलर्स को 30-29 से हरा दिया. पहले हाफ में तीन अंकों से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में यूपी योद्धा ने शानदार वापसी की. यह मैच दिल्ली के त्यागराज स्टेडिय में खेला गया. मैच में पहले हाफ में 12-15 से पीछे थी. टीम ने इसके बाद दूसरे हाफ में 17-16 की बढ़त हासिल कर ली. हालांकि, मैच समाप्त होने से पांच मिनट पहले तक दोनों टीमें 26-26 से बराबरी पर थी.
FT: 30-29 A close encounter reaches an epic conclusion as the Men of Steel succumb to @UpYoddha's fighting spirit in #UPvHAR.
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 6, 2018
इसके बाद आखिरी मिनट में यूपी की टीम 30-28 से आगे हो गई और फिर 30-29 के स्कोर के साथ मैच समाप्त हो गया. यूपी की 17 मैचों में यह कुल चौथी और लगातार पांचवीं हार के बाद पहली जीत मिली है. टीम के अब 34 प्वाइंट हो गए हैं और वह ग्रुप-बी में छठे से चौथे स्थान पर पहुंच गई है.
हरियाणा को 18 मैचों में 11वीं हार का सामना करना पड़ा है. टीम 38 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-ए में पांचवें नंबर पर कायम है. विजेता यूपी की ओर से श्रीकांत जाधव और प्रशांत कुमार राय ने आठ-आठ जबकि सचिन कुमार ने छह और नितेश कुमार ने चार प्वाइंट जुटाए. टीम ने रेड से 19, टैकल से नौ और ऑलआउट से दो प्वाइंट हासिल किए.
वहीं, हरियाणा के लिए कप्तान मोनू गोयत ने 11 और विकास कंडोला ने सात प्वाइंट बटोरे. हरियाणा को रेड से 22, टैकल से पांच और दो अतिरिक्त प्वाइंट प्राप्त हुआ.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

