नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 में आज दो मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला जोन बी में यूपी योद्धा और पटना पायरेट्स के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अब तक एक-एक मैच खेला है और जीत दर्ज की है. इस तरह से यह मुकाबला कांटे का होने की उम्मीद है. दूसरा मुकाबला तमिल थलाईवास और बंगाल वॉरियर्स के बीच होगा. तमिल थलाईवास के लिए यह सीजन अब तक उतना बढ़िया नहीं रहा है. इसलिए उनका मकसद बेहतर प्रदर्शन करने का होगा. वहीं दूसरी ओर बंगाल वॉरियर्स इस मैच के साथ सीजन का आगाज करेंगे.


मैच की जगह

मैच चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेला जाएंगे

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

कब होगा मैच

मैच रात 8 बजे से शुरू होगा
कौन सी टीमें होंगी आमने-सामने

1-यूपी योद्धा और पटना पायरेट्स

2- तमिल थलाईवास और बंगाल वॉरियर्स