नई दिल्ली: Pro Kabaddi League के सीजन छह के 43वें मैच में पटना पाइरेट्स ने बंगाल वारियर्स को 29-27 से हरा दिया है. छठे सीजन में घरेलू चरण के अंतिम मैच में पटना पाइरेट्स के नियमित कप्तान प्रदीप नरवाल इस मैच में खेलने नहीं उतरे और उनकी जगह जयदीप ने टीम की कप्तानी की. यह मैच पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेला गया.





लगातार तीन बार खिताब अपने नाम करने वाली पटना की 10 मैचों में यह चौथी जीत है. टीम के 23 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह ग्रुप-बी में शीर्ष पर आ गई है. पटना पाइरेट्स की घर में छह मैचों में यह दूसरी जीत है. बंगाल को छह मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. टीम के अब 19 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह ग्रुप-बी में पांचवें नंबर पर आ गए हैं.


मुकाबले के पहले हाफ में बंगाल ने प्वाइंट्स का खाता खोलते हुए पहले पांच मिनट तक 4-1 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन पटना ने आखिर 10वें मिनट में बंगाल को ऑलआउट कर 9-7 की बढ़त बना ली. हालांकि, बंगाल ने 17वें मिनट में स्कोर 12-13 तक ला दिया था. पटना ने फिर प्वाइंट्स लेकर पहले हाफ की समाप्ति तक 15-12 की बढ़त कायम कर ली.



दूसरे हाफ में पटना 10वें मिनट तक 21-18 से आगे थी लेकिन बंगाल ने 17वें मिनट में स्कोर 25-25 से बराबरी पर ला दिया. दीपक नरवाल ने अहम प्वाइंट्स लेकर पटना की बढ़त के 27-25 पर पहुंचा दिया. फिर अंतिम एक मिनट में 29-26 की बढ़त लेने के बाद पटना ने 29-27 से मैच अपने नाम कर लिया.



पटना की टीम ने रेड से 16, टैकल से 10, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त प्वाइंट्स जुटाए. टीम के लिए दीपक नरवाल ने सात, इस मैच में कप्तानी कर रहे जयदीप ने पांच और विजय तथा मंजीत ने चार-चार प्वाइंट्स प्राप्त किए.



बंगाल के लिए रेन सिंह ने सात, महेश गौड़ ने छह और जेंग कुन ली ने पांच प्वाइंट्स लिए. टीम ने रेड से 18, टैकल से और दो अतिरिक्त प्वाइंट्स जुटाए.