Pro Kabaddi 2019: अजय ठाकुर का सुपर 10 गया बेकार, बंगाल वॉर्रियर्स ने तमिल थलाइवाज को 35-26 से दी पटखनी
बंगाल वॉरियर्स ने प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में तमिल थलाइवास के खिलाफ 35-26 की आसान जीत दर्ज की. अजय ठाकुर के 10 अंक भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सके.
नई दिल्ली: प्रो कबड्डी सीजन सात में आज खेले 64वें मुकाबले में बंगाल वॉर्रियर्स ने तमिल थलाइवाज को 35-26 से मात दी. तमिल थलाइवास की ओर से अजय ठाकुर ने 10 अंक जुटाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके. इस जीत के साथ बंगाल के 39 अंक हो गए हैं और वो दूसरे नंबर पर आ गई है. वही तमिल थलाइवाज के लिए अभी भी बुरा दौर खत्म नहीं हुआ है और वो अब भी 8वें नंबर पर है.
पहले हाफ तक बंगाल और तमिल का स्कोर 15-14 था. माना जा रहा था कि ये मुकाबला टक्कर का होगा लेकिन मैच के आखिर तक बंगाल ने अपनी बढ़त को इतना बड़ा लिया था कि तमिल के लिए वापसी करना मुश्किल हो गया था. बंगाल वारियर्स की ओर से के प्रपंजन ने 10 रेड अंक जुटाए जबकि मनिंदर सिंह ने नौ रेड अंक बनाए.
Leaping right to the 2⃣nd spot in the #VIVOProKabaddi points table!
A strong performance by the @BengalWarriors raiders made sure they got the better of @tamilthalaivas in #KOLvCHE tonight. Were you a part of all the action on Star Sports & Hotstar? #IsseToughKuchNahi pic.twitter.com/2VGPfbZSQq — ProKabaddi (@ProKabaddi) August 29, 2019
तमिल के लिए आज के मैच में खुशखबरी ये रही कि उसके कप्तान अजय ठाकुर ने अपने 800 प्वाइंट्स पूरे कर लिए हैं. बंगाल ने 35वें मिनट तक तमिल को दो बार ऑलआउट करके मैच को अपनी गिरफ्त में कर लिया था. अब बंगाल की टीम को अगला मुकाबला एक सितंबर को यूपी योद्धा के खिलाफ खेलना है.
मोदी का फिट इंडिया मूवमेंट तो पाक में इमरान का 'जेहाद करे आंदोलन' । फर्क देखिए । मास्टर स्ट्रोक