Pro Kabaddi 2019: बेहद रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को 40-39 से हराया
Pro Kabaddi 2019: पूर्व चैम्पियन पटना की यह लगातार पांचवीं हार है और वह 20 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे हैं. बेंगलुरु की 14 मैचों में यह आठवीं और घर में लगातार दूसरी जीत है.
बेंगलुरु: मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में बुधवार को तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स को रोमांचक अंदाज में 40-39 से हरा दिया. बेंगलुरु की 14 मैचों में यह आठवीं और घर में लगातार दूसरी जीत है. टीम 43 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पटना की 13 मैचों में यह 10वीं हार है. पूर्व चैम्पियन पटना की यह लगातार पांचवीं हार है और वह 20 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे हैं.
बेंगलुरु के लिए पवन कुमार सहरावत ने 17 अंक लिए. उन्होंने लीग में अपना 500 रेड पॉइंट्स पूरे किए. टीम को रेड से 24, टैकल से 13, आलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक मिला.
पटना पाइरेट्स के लिए प्रदीप नरवाल ने 14 अंक जुटाए. उन्होंने पीकेएल में अपना 50वां सुपर-10 लगाया. पटना की टीम ने रेड से 21, टैकल से 15, आलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक लिया.