नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग के 66वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने शानदार खेल दिखाते हुए पटना पाइरेट्स को 38-35 से पटखनी दी. दंबग दिल्ली के जीत में नवीन कुमार का खास योगदान रहा, नवीन ने लगातार नौवां सुपर 10 लगाया. इसके साथ ही नवीन ने प्रो कबड्डी में सबसे तेज 300 अंक पूरे कर लिए. अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली का शानदार खेल जारी है, आज उसने लगातार चौथी जीत दर्ज की है. वहीं पटना के हाथ एक बार फिर से निराशा लगी और वो प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है.


दिल्ली ने लगातार चौथी जीत के साथ टॉप पर अपनी पोजिशन को ओर मजबूत कर लिया है. आज दिल्ली के रेडर्स के साथ-साथ डिफेंडर्स ने भी शानदार खेल दिखाया. दिल्ली के डिफेंडर्स ने पटना के की प्लेयर परदीप नरवाल को शुरुआती सात मिनट में सिर्फ एक प्वाइंट ही लेने दिया था. हालांकि बाद में परदीप ने नरवाल ने शानदार खेल दिखाया और 13वें मिनट में दिल्ली को ऑलआउट कर दिया.





हार के बाद भी पटना के लिए इस मैच में अच्छी खबर ये रही कि उसके खिलाड़ी परदीप ने पीकेएल में 950 अंक पूरे कर लिए. अब दबंग दिल्ली को अपना अगला मुकाबला जयपुर पिंक पेंथर्स के खिलाफ खेलना है. वहीं आज के पहले मैच में पुनेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को सात अंकों के अंतर से हरा दिया. टाइटंस ने काफी कोशिश की लेकिन पल्टन की टीम 34-27 से मैच अपने नाम करने में कामयाब रही.


कब्जे वाले कश्मीर के हवेली जिले की कहानी, करीब 8 हजार फीट की ऊंचाई पर खूबसूरत पहाड़ों के बीच बसा है । ABP Special