Pro Kabaddi 2019: उतार-चढ़ाव के बाद 25-25 से टाई हुआ गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और बंगाल वॉरियर्स का मैच
प्रो कबड्डी लीग में आज गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया मुकाबला 25-25 के स्कोर से टाई हो गया.
कोलकाता: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया प्रो कबड्डी लीग का 78 वां मैच 25-25 से टाई हो गया. कोलकात में खेले गए आज के मैच को लेकर फैंस को उम्मीद थी कि बंगाल की टीम अपने होम ग्राउंड पर दमदार खेल दिखाएगी, लेकिन गुजरात के शानदार डिफेंस ने मैच को बराबरी पर रोक दिया. आज के मैच में बंगाल के लिए सबसे ज्यादा मनिंदर सिंह ने नौ अंक जुटाए.
मैच के पहले हाफ में बंगाल का पलड़ा भारी दिखाई दिया, और बंगाल ने पहले हाफ का अंत 15-13 की बढ़त के साथ किया. दूसरे हाफ को लेकर फैंस को उम्मीद थी कि बंगाल इस बढ़त को और ज्यादा करेगी, लेकिन गुजरात के रेडर्स ने दूसरे हाफ में लगातार अपनी टीम को पाइंट्स लाकर दिए.
Aaj Kolkata ko pata lag gaya hai ki #IsseToughKuchNahi! A 🔥🔥🔥 tied game kicks off proceedings in the new leg, and the action continues with #DELvHAR, LIVE NOW on Star Sports and Hotstar.#VIVOProKabaddi #KOLvGUJ pic.twitter.com/r6krnPdcJy
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 7, 2019
दूसरे हाफ के आखिर तक ऐसा लगने लगा थी कि ये मैच गुजरात की झोली में चला जाएगा. लेकिन मनिंदर ने आखिर रेड में दो पाइंट लाकर मैच को टाई करा दिया. दोनों टीमों को 3-3 अंक मिले. अब बंगाल की टीम के 43 अंक हो गए हैं, वहीं गुजरात की टीम के 33 अंक हो गए हैं. दोनों टीमें क्रमश: तीसरे और आठवें नंबर पर है.