कोलकाता: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया प्रो कबड्डी लीग का 78 वां मैच 25-25 से टाई हो गया. कोलकात में खेले गए आज के मैच को लेकर फैंस को उम्मीद थी कि बंगाल की टीम अपने होम ग्राउंड पर दमदार खेल दिखाएगी, लेकिन गुजरात के शानदार डिफेंस ने मैच को बराबरी पर रोक दिया. आज के मैच में बंगाल के लिए सबसे ज्यादा मनिंदर सिंह ने नौ अंक जुटाए.
मैच के पहले हाफ में बंगाल का पलड़ा भारी दिखाई दिया, और बंगाल ने पहले हाफ का अंत 15-13 की बढ़त के साथ किया. दूसरे हाफ को लेकर फैंस को उम्मीद थी कि बंगाल इस बढ़त को और ज्यादा करेगी, लेकिन गुजरात के रेडर्स ने दूसरे हाफ में लगातार अपनी टीम को पाइंट्स लाकर दिए.
दूसरे हाफ के आखिर तक ऐसा लगने लगा थी कि ये मैच गुजरात की झोली में चला जाएगा. लेकिन मनिंदर ने आखिर रेड में दो पाइंट लाकर मैच को टाई करा दिया. दोनों टीमों को 3-3 अंक मिले. अब बंगाल की टीम के 43 अंक हो गए हैं, वहीं गुजरात की टीम के 33 अंक हो गए हैं. दोनों टीमें क्रमश: तीसरे और आठवें नंबर पर है.