Pro Kabaddi 2019: बेंगलुरू बुल्स को होम ग्राउंड पर मिली हार, गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 32-23 से दी पटखनी
प्रो कबड्डी लीग में आज गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने बेंगलुरू बुल्स को उनके होम ग्राउंड पर 32-23 से पटखनी दी. इस जीत के साथ गुजरात की छठे नंबर पर आ गई हैं.
![Pro Kabaddi 2019: बेंगलुरू बुल्स को होम ग्राउंड पर मिली हार, गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 32-23 से दी पटखनी Pro Kabaddi 2019 Gujarat Fortune Giants defeated Bengaluru Bulls Pro Kabaddi 2019: बेंगलुरू बुल्स को होम ग्राउंड पर मिली हार, गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 32-23 से दी पटखनी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/31211400/unnamed-file.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरू: प्रो कबड्डी लीग में आज खेले गए पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स को अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 32-23 से बेंगलुरू बुल्स को मात दी. इस जीत के साथ गुजरात की टीम के 30 प्वाइंट्स हो गए हैं और वो छठे नंबर पर आ गई हैं. वहीं बेंगलुरू अभी भी पांचवे नंबर पर है.
गुजरात की टीम ने पहले हाफ से ही मैच पर अपनी बनाए पकड़ रखी. पहले हाफ के आखिर तक दोनों टीमों का स्कोर 18-12 था. गुजरात के डिफेंस ने दमदार खेल दिखाते हुए बेंगलुरू के रेडर्स को शुरुआत से काबू में रखा. इसका फायदा उन्हें मैच में 14 वें मिनट में मिला जब उन्होंने बुल्स को ऑलआउट किया. बेंगलुरू के लिए इस मैच में डिफेंडर नंदल ने हाई 5 लगाया.
2 out of 2 for @Fortunegiants - they came, they tackled and they beat the Bulls in their own home! 🥳
How good a start was this to #RivalryWeek? Keep watching LIVE #VIVOProKabaddi action on Star Sports and Hotstar. #IsseToughKuchNahi #BLRvGUJ pic.twitter.com/zslLvNM1Q9 — ProKabaddi (@ProKabaddi) August 31, 2019
दूसरा हाफ पूरी तरह से डिफेंडर्स के नाम रहा. बेलुस के डिफेंडर्स ने लगातार वापसी की कोशिश की लेकिन रेडर्स का साथ न मिल पाने कारण उनकी कोशिश नाकाफी रही. अब गुजरात की अगली टक्कर बंगाल वॉर्रियर्स है, वहीं बेंगलुरू 1 सितंबर को तमिल थलाइवाज से पंगा लेगी.
महाराष्ट्र के धुले में केमिकल फैक्ट्री में धमाका, दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत । पंचनामा में बड़ी खबरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)