बेंगलुरू: प्रो कबड्डी लीग में आज खेले गए पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स को अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 32-23 से बेंगलुरू बुल्स को मात दी. इस जीत के साथ गुजरात की टीम के 30 प्वाइंट्स हो गए हैं और वो छठे नंबर पर आ गई हैं. वहीं बेंगलुरू अभी भी पांचवे नंबर पर है.
गुजरात की टीम ने पहले हाफ से ही मैच पर अपनी बनाए पकड़ रखी. पहले हाफ के आखिर तक दोनों टीमों का स्कोर 18-12 था. गुजरात के डिफेंस ने दमदार खेल दिखाते हुए बेंगलुरू के रेडर्स को शुरुआत से काबू में रखा. इसका फायदा उन्हें मैच में 14 वें मिनट में मिला जब उन्होंने बुल्स को ऑलआउट किया. बेंगलुरू के लिए इस मैच में डिफेंडर नंदल ने हाई 5 लगाया.
दूसरा हाफ पूरी तरह से डिफेंडर्स के नाम रहा. बेलुस के डिफेंडर्स ने लगातार वापसी की कोशिश की लेकिन रेडर्स का साथ न मिल पाने कारण उनकी कोशिश नाकाफी रही. अब गुजरात की अगली टक्कर बंगाल वॉर्रियर्स है, वहीं बेंगलुरू 1 सितंबर को तमिल थलाइवाज से पंगा लेगी.
महाराष्ट्र के धुले में केमिकल फैक्ट्री में धमाका, दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत । पंचनामा में बड़ी खबरें