हैदराबाद: प्रो कबड्डी लीग के दसवें मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने यूपी योद्धा को 44-19 में हरा दिया. गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने इस सीजन में लगातार दूसरी जीत हासिल की, वहीं यूपी अभी जीत का स्वाद नहीं चख पाई है. इस मैच में गुजरात के खिलाड़ियों ने अपने जबरदस्त खेल से मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया था.





गुजरात की तरफ से रोहित गुलिता ने शानदार रेडिंग करते हुए सुपर 10 पूरा किया, वहीं डिफेंडर परवेश भैंसवाल ने हाई 5 बनाया. हालांकि इस मैच में यूपी के लिए सिर्फ एक अच्छी खबर रही की कप्तान नितेश कुमार ने पीकेएल में सबसे तेजी से 150 टैकल प्वॉइंट पूरे कर लिए. 150 प्वॉइंट के लिए नितेश ने सिर्फ 46 मुकाबले ही खेले हैं.


आज के मैच के बाद गुजरात के दो मैच में 10 प्वॉइंट हो गए हैं. गुजरात ने मैच के पहले हॉफ से बढ़त बनाए रखी थी, जिसे उन्होंने आखिर में जीत के साथ खत्म किया. वहीं यूपी कभी भी मैच में वापसी करती नहीं दिखाई दी. आज के मैच से पहले बंगाल वॉरियर्स ने भी यूपी योद्धाज़ पटखनी दी थी. अभी तक यूपी के खाते में एक भी अंक नहीं है.


दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने वाले करगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के शौर्य की पूरी कहानी | सनसनी