नई दिल्ली: प्रो कबड्डी में आज खेले गए 60वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 36-33 से पटखनी दी. हरियाणा और बंगाल के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा. हरियाणा ने पहले हाफ में बंगाल पर 18-17 की मामूली बढ़त ली थी. दूसरे हाफ के आखिरी मिनट तक भी विजेता तय करना मुश्किल हो रहा था. लेकिन आखिरी मिनट में अपने रेडर्स के दम पर हरियाणा ने जीत दर्ज की.
इस पूरे मैच में रेडर्स का दबदबा देखने को मिला. हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने सुपर-10 किया, वहीं बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने सुपर-10 लगाया. पहले हाफ के 10वें मिनट में बंगाल ने हरियाणा को ऑलआउट कर दिया था. आज के मैच में बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह प्रो कबड्डी हिस्ट्री में 600 रेड पॉइंट्स भी पूरे कर लिए.
मैच के दूसरे हाफ में हरियाणा ने शानदार खेल दिखाते हुए बंगाल वॉरियर्स को ऑलआउट कर दिया. इस जीत के साथ हरियाणा के 31 अंक हो गए हैं, और वो पांचवे स्थान पर आ गए हैं. वहीं बंगाल को भी इस मैच में एक अंक मिला है, वो अभी तीसरे नंबर पर हैं.
सुपरफास्ट स्पीड में देखिए राजनीति की बड़ी खबरें | ABP News Hindi