Pro Kabaddi 2019: हरियाणा स्टीलर्स ने 41-27 से दी पुनेरी पल्टन को करारी शिकस्त
प्रो कबड्डी लीग में आज खेले गए पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने पुनेरी पलटन को 41-27 से पटकनी दी. हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने भी शानदार खेल दिखाते हुए सुपर 10 पूरा किया.
![Pro Kabaddi 2019: हरियाणा स्टीलर्स ने 41-27 से दी पुनेरी पल्टन को करारी शिकस्त Pro Kabaddi 2019 Haryana Steelers defeated Puneri Paltan Pro Kabaddi 2019: हरियाणा स्टीलर्स ने 41-27 से दी पुनेरी पल्टन को करारी शिकस्त](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/02210832/pro.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरू: प्रो कबड्डी लीग के 71वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पुनेरी पलटन को 41-27 से करारी शिकस्त दी. आज हरियाणा ने आठवीं जीत दर्ज की और इसके साथ ही वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है. वहीं पुनेरी की टीम के लिए ये सीजन किसी बुरे सपने की तरह रहा है. अब तक खेले गए 12 मैचों में से उसे 7 में हार का सामना करना पड़ा है. आज हरियाणा के डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया, उसके कप्तान धर्मराज चेरलाथन ने हाई 5 बनाया.
पुनेरी की टीम ने मैच की शुरुआत में अच्छा खेल दिखाते हुए एक वक्त पर 9-6 की लीड ले ली थी, लेकिन इसके बाद उनकी गाड़ी पटरी से उतर गई और कुछ इस तरह से उतरी की वो वापसी ही नहीं कर पाई. पहले हाफ के अंत में हरियाणा ने 18-11 से बढ़त बना ली थी. ये बढ़त दूसरे हाफ में ओर बढ़ी हो गई है और अंत में मैच हरियाणा की झोली में चला गया.
'Steel'ing a win from @PuneriPaltan in #RivalryWeek, shaan se! 🤩 How good were @HaryanaSteelers tonight? Let us know your thoughts and keep watching LIVE action from #HYDvCHE, only on Star Sports and Hotstar! #IsseToughKuchNahi #VIVOProKabaddi #PUNvHAR pic.twitter.com/G9MTyr6kpu
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 2, 2019
हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने भी शानदार खेल दिखाते हुए सुपर 10 पूरा किया. विकास के शानदार खेल के दम पर हरियाणा ने पुनेरी को पहसे हाफ में ऑलआउट कर दिया था. पुनेरी की तरफ से नितिन तोमर और पंकज मोहित ने भरसक कोशिश की लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. अब हरियाणा को अगला मैच 7 सितंबर को दंबग दिल्ली के खिलाफ खेलना है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)