Pro Kabaddi 2019: हरियाणा स्टीलर्स ने दबंग दिल्ली को 47-25 से दी करारी पटखनी
Pro Kabaddi 2019: प्रो कबड्डी लीग के 79 वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने दबंग दिल्ली को 47-25 से करारी पटखनी दी. लगातार पांच जीत के बाद दिल्ली की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा.
कोलकाता: प्रो कबड्डी लीग में आज खेले गए दूसरे मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने दबंग दिल्ली को 47-25 से करारी पटखनी दी. लगातार पांच जीत के बाद दिल्ली की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. हालांकि वो अभी भी 54 प्वॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर बनी हुई है. वहीं आज की जीत के साथ हरियाणा की टीम के 46 प्वॉइंट्स हो गए हैं और वो तीसरे नंबर पर आ गई है.
दिल्ली के खिलाड़ी नवीन कुमार ने अपने शानदार फार्म को लगातार बरकरार रखते हुए 11 वां सुपर 10 पूरा किया. हरियाणा की टीम ने पहले हाफ में ही 21-13 की लंबी-चौड़ी बढ़त ले ली थी. दूसरे हाफ में उनकी ये बढ़त लगातार बढ़ती चली गई. हरियाणा की टीम ने शुरुआत से ही नवीन पर खास फोकस किया. जिसका उन्हें फायदा भी मिला.
Dhaakadgiri > Dabangiri@HaryanaSteelers snap @DabangDelhiKC unbeaten streak with a 47-25 win over them in Kolkata! 👏
Keep watching #VIVOProKabaddi Season 7, LIVE on Star Sports and Hotstar! #IsseToughKuchNahi #DELvHAR — ProKabaddi (@ProKabaddi) September 7, 2019
हरियाणा के लिए उसके शानदार रेडर प्रशांत कुमार राय ने इस सीजन का पहला सुपर 10 लगाया. आज के मैच में दिल्ली की टीम तीन बार ऑलआउट हुई. वहीं आज गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया प्रो कबड्डी लीग का 78 वां मैच 25-25 से टाई हो गया.
95 प्रतिशत मिशन पूरा करने में कामयाब रहा चंद्रयान-2, वैज्ञानिकों में पीएम मोदी ने जगाया भरोसा