कोलकाता: प्रो कबड्डी लीग में आज खेले गए दूसरे मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने दबंग दिल्ली को 47-25 से करारी पटखनी दी. लगातार पांच जीत के बाद दिल्ली की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. हालांकि वो अभी भी 54 प्वॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर बनी हुई है. वहीं आज की जीत के साथ हरियाणा की टीम के 46 प्वॉइंट्स हो गए हैं और वो तीसरे नंबर पर आ गई है.
दिल्ली के खिलाड़ी नवीन कुमार ने अपने शानदार फार्म को लगातार बरकरार रखते हुए 11 वां सुपर 10 पूरा किया. हरियाणा की टीम ने पहले हाफ में ही 21-13 की लंबी-चौड़ी बढ़त ले ली थी. दूसरे हाफ में उनकी ये बढ़त लगातार बढ़ती चली गई. हरियाणा की टीम ने शुरुआत से ही नवीन पर खास फोकस किया. जिसका उन्हें फायदा भी मिला.
हरियाणा के लिए उसके शानदार रेडर प्रशांत कुमार राय ने इस सीजन का पहला सुपर 10 लगाया. आज के मैच में दिल्ली की टीम तीन बार ऑलआउट हुई. वहीं आज गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया प्रो कबड्डी लीग का 78 वां मैच 25-25 से टाई हो गया.
95 प्रतिशत मिशन पूरा करने में कामयाब रहा चंद्रयान-2, वैज्ञानिकों में पीएम मोदी ने जगाया भरोसा