पटना: जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में सातवें सीजन के पटना लेग में विजयी शुरुआत करते हुए पूर्व चैंपियन पटना पाइरेट्स को 34-21 से हराकर लीग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. जयपुर की चार मैचों में यह लगातार चौथी जीत है और अब वह 20 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. पटना की चार मैचों में यह दूसरी हार है और वह 11 अंकों के साथ छठे नंबर पर है.
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम पहले हाफ के बाद 15-9 से आगे थी. टीम ने दूसरे हाफ में भी बेतहरीन प्रदर्शन करते हुए तीन बार की चैंपियन पटना को उसके घर में करारी मात दी.
जयपुर की तरफ से दीपक नरवाल और संदीप धुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: नौ और आठ अंक हासिल किए. पटना की तरफ से कप्तान प्रदीप नरवाल ने नौ अंक लिए. जयपुर ने रेड से 12, टैकल से 17, ऑलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक लिए. पटना की टीम ने रेड से 12, टैकल से सात और दो अतिरिक्त अंक जुटाए.
जयपुर की टीम ने पहले हाफ से ही मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी थी. पहले हाफ के बाद जयपुर का स्कोर 15-9 था. पटना को अब चार अगस्त को अगला मुकाबला पुनेरी पलटन के खिलाफ खेलना है, वहीं पांच अगस्त को जयपुर की टक्कर दबंग दिल्ली से होगी.
धारा 35A पर संविधान विशेषज्ञों की राय क्या है ? देखिए बड़ी खबर