नई दिल्लीः प्रो कबड्डी 2019 का खुमार दर्शकों पर धीरे-धीरे चढ़ना शुरू हो गया है. सभी टीमों के फैंस खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए टिकट खरीदने लगे हैं. फैंस की कोशिश है कि न सिर्फ बाहर बल्कि मैदान के अंदर पहुंचकर भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया जाए. फैंस चाहते हैं कि इस बार उनकी टीम बाजी मारे साथ ही उनके पसंद के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट हासिल करें. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर प्रो कबड्डी लीग के पिछले सीजन में किस खिलाड़ी ने कितने मैच खेलकर प्वाइंट अर्जित किए थे.

पिछले सीजन में बेंगलूरु बुल्स के खिलाड़ी पवन कुमार सहरावत ने सबसे ज्यादा मैच खेले थे. सहरावत ने 24 मैच खेलकर 282 अंक अर्जित किए थे. दूसरे नंबर पर रहे थे प्रदीप नरवाल. प्रदीप नरवाल पटना पैंथर्स की ओर से खेल रहे थे. उन्होंने 21 मैच खेलकर 233 अंक जुटाए थे.

तीसरे नंबर पर यू मुंबा टीम के खिलाड़ी सिद्धार्थ देसाई थे. जिन्होंने कुल 21 मैच खेले थे और अपने लिए 221 अंक जुटाए थे. वहीं दीपक निवास हुड्डा ने 22 मैच खेलकर 208 अंक जुटाए थे. दीपक हुड्डा जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से पिछले सीजन में खेल रहे थे. अंक तालिका में वह वह चौथे नंबर पर रहे थे.

पांचवें नंबर पर बंगाल वॉरियर्स के खिलाड़ी मनिंदर सिंह थे. मनिंदर ने 22 मैच खेलकर 206 अंक जुटाए थे. ये सभी पांचो अपनी-अपनी टीम के रेडर प्लेयर थे.

Pro Kabaddi League 2019: पटना पाइरेट्स लगा चुकी है जीत की हैट्रिक, जानें- कितनी बार किस टीम ने कप पर जमाया है कब्जा

ICJ में भारत की बड़ी जीत, पाकिस्तान को झटका, लोगों ने मनाया जश्न