नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग 2019 का खुमार इन दिनों सारे देश के सिर चढ़ कर बोल रहा है. देश भर की 12 टीमें एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रही हैं. 20 जुलाई से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में अब तक हमें एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं. यह प्रो कबड्डी का सातवां सीजन है. इन सभी टीमों के बीच 3 महीनें तक खिताब के लिए भिड़ंत होगी. 3 महीने बाद 19 अक्टूबर 2019 को सीजन 7 का फाइनल मुकाबला होगा. हम आपको मैच दर मैच इस सीजन का पूरा हाल बताते हैं.
Match-22 (यू-मुंबा Vs गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स)
PRO kabaddi में खेले गए 22वें मैच में यू-मुंबा ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 32-20 से करारी मात दी. इस जीत के साथ यू-मुंबा प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
Match-21 (तेलुगु टाइटंस Vs यूपी योद्धा)
मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच खेला गया प्रो कबड्डी का 21वां मैच काफी उतार चढ़ाव के बाद आखिरकार टाई हो गया था.
Match-20 (यूपी योद्धा Vs यू-मुंबा)
PKL के 20 वें मुकाबले में यूपी योद्धा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यू-मुंबा को 27-23 से पटखनी दी थी.
Match-19 (गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स Vs दबंग दिल्ली)
प्रो कबड्डी सीजन सात में खेले गए 20 वें मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने दबंग दिल्ली को 31-26 में हरा दिया था.
Match-18 (जयपुर पिंक पैंथर्स Vs हरियाणा स्टीलर्स)
कप्तान दीपक हुड्डा के शानदार प्रदर्शन के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने 18वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स को 37-21 से हरा दिया था. यह जयपुर की तीन मैचों में तीसरी जीत थी.
Match-17 (बंगाल वॉरियर्स Vs पुनेरी पल्टन)
मनिंदर सिंह के दमदार प्रदर्शन के दम पर बंगाल वॉरियर्स ने 17वें मैच में पुनेरी पल्टन को 20 अंकों के विशाल अंतर से हरा दिया था.
Match- 16 (पटना पाइरेट्स Vs तमिल थलाइवाज)
PKL के 16वें मैच में पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज को महज एक अंक के अंतर से हरा दिया था. पटना ने यह मैच 24-23 से अपने नाम किया था.
Match-15 (बेंगलुरू बुल्स Vs यू-मुंबा)
पवन सहरावत के सुपर-10 के दम पर मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 15वें मैच में यू-मुंबा को 30-26 से हरा दिया था.
Match- 14 (दबंग दिल्ली Vs हरियाणा स्टीलर्स)
दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में जीत का क्रम जारी रखते हुए हरियाणा स्टीलर्स को 41-21 से करारी शिकस्त दी थी.
Match-13 (जयपुर पिंक पैंथर्स Vs बंगाल वॉरियर्स)
जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के 13वें मैच में बंगाल वॉरियर्स को रोमांचक अंदाज में 27-25 से हराकर इस सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज थी.
Match-12 (यू-मुंबा Vs यूपी योद्धा)
प्रो कबड्डी के 12 मैंच में यू-मुंबा ने यूपी योद्धा को 10 अंक से पटखनी दी थी. यू-मुंबा ने ये मैच 33-23 से जीता था.
Match-11 (पटना पाइरेट्स Vs तेलुगु टाइटंस)
प्रो कबड्डी 2019 के 11 वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस को 34-22 से मात दी. पटना की ये इस सीजन की पहली जीत है. वहीं तेलुगु टाइटंस की चौथी हार है.
Match-10 (यूपी योद्धाज़ Vs गुजरात फार्चयून ज्वाइंट्स)
प्रो कबड्डी लीग के दसवें मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने यूपी योद्धा को 44-19 में हरा दिया. गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने इस सीजन में लगातार दूसरी जीत हासिल की.
Match-9 (दबंग दिल्ली Vs तमिल थलाइवाज )
सीजन के नौवे मैच में दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवाज के महज एक प्वॉइंट से मात दे दी. आखिरी मिनट तक चले मुकाबले में मंजीत छिल्लर की एक गलती के कारण तमिल थलाइवाज को हार का सामना करना पड़ा.
Match- 8 (तेलुगू टाइटंस Vs दबंग दिल्ली)
दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने पहले मैच में तेलुगू टाइटंस को बेहद रोमांचक अंदाज में 34-33 से हराकर लीग में अपनी विजयी शुरुआत की.
Match- 7 (बंगाल वॉरियर्स Vs यूपी योद्धाज़)
बंगाल वॉरियर्स ने लीग के सातवें सीजन के अपने पहले मैच में यूपी योद्धा को 48-17 से हराकर लीग में शानदार विजयी शुरुआत की थी.
Match- 6 (हरियाणा स्टीलर्स Vs पुनेरी पल्टन)
रेडर नवीन के शानदार सुपर-10 के दम पर हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने पहले मैच में पुनेरी पल्टन को 34-24 से मात दी.
Match- 5 (जयपुर पिंक पैंथर्स Vs यू-मुंबा)
जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने पहले मैच में यू-मुंबा को 42-23 से हराकर लीग में अपनी शानदार शुरुआत की थी.
Match- 4 (तमिल थलाइवाज Vs तेलुगू टाइटंस)
राहुल चौधरी के शानदार 12 अंकों की मदद से तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के चौथे मैच में तेलुगू टाइटंस को 39-26 से हराया.
Match- 3 (बेंगलुरु बुल्स Vs गुजरात फार्च्यून जाएंट्स)
पिछली सीजन की उपविजेता गुजरात फार्च्यून जाएंट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के तीसरे मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को एकतरफा अंदाज में 42-24 से करारी शिकस्त दी थी.
Match-2 (बेंगलुरु बुल्स Vs पटना पाइरेट्स)
मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के दूसरे मैच में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को 34-32 से हरा दिया था.
Match-1 (यू-मुंबा Vs तेलुगू टाइटंस)
यू-मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के पहले मैच में विजयी शुरुआत करते हुए तेलुगू टाइटंस को 31-25 से हरा दिया.
Pro Kabaddi 2019 Points Table
Teams | P | W | L | D | PTS |
---|---|---|---|---|---|
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स | 5 | 3 | 2 | 0 | 46 |
पुनेरी पलटन | 5 | 2 | 3 | 0 | 38 |
दबंग दिल्ली | 5 | 4 | 1 | 0 | 21 |
जयपुर पिंक पैंथर्स | 5 | 4 | 1 | 0 | 20 |
यू मुंबा | 6 | 3 | 3 | 0 | 17 |
बेंगलुरु बुल्स | 4 | 3 | 1 | 0 | 15 |
बंगाल वॉरियर्स | 4 | 2 | 2 | 0 | 12 |
तमिल तलैवास | 4 | 2 | 2 | 0 | 12 |
पटना पाइरेट्स | 5 | 2 | 3 | 0 | 11 |
यूपी योद्धा | 4 | 1 | 2 | 1 | 8 |
हरियाणा स्टीलर्स | 4 | 1 | 3 | 0 | 6 |
तेलुगू टाइटंस | 5 | 0 | 4 | 1 | 5 |
जम्मू कश्मीर: 35 A पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई इसी महीने संभव, गृह मंत्रालय रख सकता है अपना पक्ष: सूत्र