Pro Kabaddi 2019: जानें- पिछले सीजन में किस खिलाड़ी ने मारी थी सबसे ज्यादा सफल रेड
Pro kabaddi का बुखार फैंस पर चढ़ता जा रहा है. हर फैंस अपने टीम को जीतते देखना चाहते हैं. फैंस चाहते हैं कि कप पर कब्जा उनकी टीम ही करें. खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए फैंस हर कोशिश में भी जुटे हुए हैं.
नई दिल्लीः प्रो कबड्डी 2019 के उद्धाटन का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है दर्शकों में काफी रोमांच देखने को मिल रही है. फैंस अपनी-अपनी टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. कोई मैदान तक पहुंचकर टीम का हौसला बढ़ाना चाहता है तो कई सोशल मीडिया के जरिए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहा है. फैंस चाहते हैं कि उनकी टीम इस बार कप पर कब्जा जामाए और जश्न का मौका मिले. अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए खिलाड़ी भी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.
सभी रेडर खिलाड़ी पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं कि ज्यादा से ज्यादा सफल रेड मारा जाए और अपनी टीम के लिए प्वाइंट्स जुटाए जाए. ऐसे में फैंस के लिए यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है कि किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सफल रेड मारे थे.
अगर बात करें पिछले सीजन में सबसे ज्यादा सफल रेड मारने की तो बेंगलूरु बुल्स के खिलाड़ी पवन कुमार सहरावत ने बाजी अपने नाम कर ली थी. पवन सहरावत ने 24 मैचों में सबसे ज्यादा 209 सफल रेड मारे थे.
दूसरे नंबर पर पटना पैंथर्स के खिलाड़ी प्रदीप नरवाल रहे थे. प्रदीप नरवाल ने 21 मैच खेलकर 185 सफल रेड मारे थे. तीसरे नंबर पर रहे थे अजय ठाकुर. अजय ठाकुर ने 22 मैच खेलकर 177 सफल रेड मारे थे. अजय ठाकुर तमिल तलैवास की ओर से छठे सीजन में खेल रहे थे.
अगर बात करें चौथे नंबर की तो सिद्धार्थ देसाई ने 21 मैच खेलकर 169 सफल रेड मारे थे. सिद्धार्थ देसाई छठे सीजन में यू मुंबा की ओर से खेल रहे थे. वहीं पांचवे नंबर पर दीपक निवास हुड्डा थे. जिन्होंने 22 मैच खेलकर 162 सफल रेड मारे थे. दीपक निवास हुड्डा पिंक पैंथर्स जयपुर कि ओर से खेल रहे थे.
टॉप चार खिलाड़ी छठे सीजन में टीम की ओर से रेडर के तौर पर खेले थे तो वहीं दीपक निवास हुड्डा ऑल राउंडर के तौर पर खेल रहे थे.
Pro Kabaddi 2019: जानें किस रेडर खिलाड़ी ने पिछले सीजन में जुटाए थे सबसे ज्यादा प्वाइंट
ICJ में भारत की बड़ी जीत, पाकिस्तान को झटका, लोगों ने मनाया जश्न