Pro Kabaddi 2019: प्रो कबड्डी लीग अपने सातवें सीजन के लिए तैयार है और 20 जुलाई से टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा. अब चुकि टूर्नामेंट में बहुूत कम समय बचा है तो ऐसे में यूपी योद्धा की टीम को नया कप्तान मिल गया है. दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान 20 वर्षीय नितेश कुमार को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. पिछले सीजन में बेहतर खेल दिखाने का फल उन्हें कप्तानी के रूप में मिला है. इस दौरान न सिर्फ नितेश को टीम की कमान मिली बल्कि टीम की नई जर्सी भी लॉन्च कर दी गई है.


नितेश भारतीय कबड्डी टीम के सदस्य भी हैं और यूपी टीम के कोच अर्जुन ने भी माना है कि नितेश को कप्तान नियुक्त करने के पीछे कारण डिफेन्स का खिलाड़ी होना बताया. वह डिफेंडर होने की वजह से रेड करने वाले खिलाड़ियों को भी टिप्स बता सकते हैं.


यूपी योद्धा की टीम की बात करें तो इस बार टीम में मोनू गोयत को शामिल किया गया है जो पिछले सीजन में हरियाणा स्टीलर्स के टीम में थे. हालांकि सीजन छह में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इस बार यूपी योद्धा की टीम ट्रॉफी जीतने का दैावा कर रही है. पिछले सीजन में टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी.


सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई से हैदराबाद से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर 2019 को खेला जाएगा. इस बार फॉर्मेट में बड़ा बदलाव हुआ है. इस सीजन में इंटर-जोनल, इंट्रा-जोनल और वाइल्ड कार्ड मैचों को हटा दिया गया है. यह सीजन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो बार खेलेंगी. यूपी योद्धा का घरेलू लेग ग्रेटर नोएडा में 5 अक्टूबर से शुरू होगा.


इस सीजन के लिए यूपी योद्धा की टीम :


रेडर्स : अंकुश, आजाद सिंह, गुलवीन सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिषांक देवदिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र सिंह।

डिफेंडर्स : आशीष नागर, अमित नरवाल, अकरम शेख, नितेश कुमार (कप्तान)।

ऑलराउंडर्स : गुरदीप, मोहसीन मोगसुदजाफरी, नरेंद्र, सचिन कुमार।

यह भी देखें