प्रो कबड्डी 2019: पुणेरी पल्टन ने बेंगलुरू बुल्स को 31-23 से हराया, सुरजीत सिंह रहे जीत के हीरो
प्रो कबड्डी सीजन सात में आज खेले गए पहले मैच में पुणेरी पल्टन ने बेंगलुरू बुल्स को 31-23 से हरा दिया. इस मैच में जीत के हीरो सुरजीत सिंह रहे. उनके दमदार खेल ने विरोधियों को चित कर दिया.
![प्रो कबड्डी 2019: पुणेरी पल्टन ने बेंगलुरू बुल्स को 31-23 से हराया, सुरजीत सिंह रहे जीत के हीरो Pro Kabaddi 2019: Puneri Paltan defeated Bengaluru Bulls प्रो कबड्डी 2019: पुणेरी पल्टन ने बेंगलुरू बुल्स को 31-23 से हराया, सुरजीत सिंह रहे जीत के हीरो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/21215313/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चेन्नई: पुणेरी पल्टन ने बुधवार को यहां प्रो कबड्डी लीग मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ 31-23 से जीत दर्ज की. पुणे की जीत के नायक सुरजीत सिंह रहे जिन्होंने लीग के अब तक के सर्वश्रेष्ठ रेडर पवन सहरावत को कोई मौका नहीं दिया. सुरजीत ने छह अंक बनाये.
पुणे की टीम ने शुरू से ही अच्छा खेल दिखाया लेकिन इसके बाद चेन्नई भी लय में आ गयी. पहले हाफ में दोनों टीमें ज्यादा अंक नहीं बना पायी और स्कोर 10-10 से बराबर रहा. इस बीच सहरावत ने इस सत्र में अपने अंकों की संख्या 100 पर पहुंचायी.
An all-round performance made sure @PuneriPaltan make their ascent up the #VIVOProKabaddi Season 7 points table with a win over @BengaluruBulls in #PUNvBLR tonight.
Keep watching all the action, LIVE on Star Sports & Hotstar. #IsseToughKuchNahi pic.twitter.com/A1mfJNtoMp — ProKabaddi (@ProKabaddi) August 21, 2019
बेंगलुरू के केवल दो रेडर के साथ खेलने का फैसला सही साबित नहीं हुआ और पुणे के दमदार डिफेंस के सामने वे खास प्रदर्शन नहीं कर पाये. सुरजीत सिंह ने प्रो कबड्डी लीग में 250 अंक बनाने का निजी रिकार्ड भी बनाया. उनके शानदार प्रदर्शन से पुणे दूसरे हाफ में अच्छा खेल दिखाकर महत्वपूर्ण अंक जुटाने में सफल रहा. इस हार से बेंगलुर ने अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचने का मौका भी गंवा दिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कश्मीर मामले पर छेड़ी धर्म की बहस, देखिए पूरा मामला | मातृभूमि टारगेट 20
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)