चेन्नई: पुणेरी पल्टन ने बुधवार को यहां प्रो कबड्डी लीग मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ 31-23 से जीत दर्ज की. पुणे की जीत के नायक सुरजीत सिंह रहे जिन्होंने लीग के अब तक के सर्वश्रेष्ठ रेडर पवन सहरावत को कोई मौका नहीं दिया. सुरजीत ने छह अंक बनाये.


पुणे की टीम ने शुरू से ही अच्छा खेल दिखाया लेकिन इसके बाद चेन्नई भी लय में आ गयी. पहले हाफ में दोनों टीमें ज्यादा अंक नहीं बना पायी और स्कोर 10-10 से बराबर रहा. इस बीच सहरावत ने इस सत्र में अपने अंकों की संख्या 100 पर पहुंचायी.





बेंगलुरू के केवल दो रेडर के साथ खेलने का फैसला सही साबित नहीं हुआ और पुणे के दमदार डिफेंस के सामने वे खास प्रदर्शन नहीं कर पाये. सुरजीत सिंह ने प्रो कबड्डी लीग में 250 अंक बनाने का निजी रिकार्ड भी बनाया. उनके शानदार प्रदर्शन से पुणे दूसरे हाफ में अच्छा खेल दिखाकर महत्वपूर्ण अंक जुटाने में सफल रहा. इस हार से बेंगलुर ने अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचने का मौका भी गंवा दिया.


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कश्मीर मामले पर छेड़ी धर्म की बहस, देखिए पूरा मामला | मातृभूमि टारगेट 20