Pro Kabaddi 2019: पुनेरी पल्टन ने 34-27 से दी तेलुगू टाइटंस को मात, मनजीत और नितिन रहे जीत के हीरो
प्रो कबड्डी लीग में आज दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए मैच में पुनेरी पल्टन ने तेलुगू टाइटंस को सात अंकों के अंतर से हरा दिया. पुनेरी की इस जीत में मनजीत और नितिन की मुख्य भूमिका रही.
नई दिल्ली: पुनेरी पल्टन ने शुक्रवार को मनजीत और नितिन के दमदार प्रदर्शन के दम पर त्यागराज स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के मैच में तेलुगू टाइटंस को सात अंकों के अंतर से हरा दिया. टाइटंस ने काफी कोशिश की लेकिन पल्टन की टीम 34-27 से मैच अपने नाम करने में कामयाब रही.
मनजीत और नितिन ने नौ-नौ अंक लिए. टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई ने सबसे ज्यादा सात अंक जुटाए. पल्टन ने शुरू से आक्रमण किया और दो मिनट में ही 5-0 की बढ़त ले ली. अगले तीन मिनट में टाइटंस ने अंकों के अंतर को कम करते हुए इसे एक पर ला दिया और फिर सातवें मिनट में स्कोर 7-7 से बराबर हो गया.
.@PuneriPaltan's bhaari ???? was too much for @Telugu_Titans to handle tonight.
Keep watching LIVE #VIVOProKabaddi action on Star Sports and Hotstar. #IsseToughKuchNahi #HYDvPUN pic.twitter.com/2PdQkKjE1Q — ProKabaddi (@ProKabaddi) August 30, 2019
यहां से टाइटंस की टीम हावी हो गई और लगातार अंक लेकर बढ़त बनाने लगी. वह 13-10 से आगे थी, लेकिन मनजीत ने 18वें मिनट में सफल रेड मारकर स्कोर 13-13 से बराबर कर दिया और फिर पल्टन ने पहले हाफ का अंत 17-14 के साथ किया. दूसरे हाफ में टाइटंस ने काफी कोशिश की लेकिन वह एक भी बार पल्टन के स्कोर के बराबर तक नहीं पहुंच पाई और मैच हार गई.
देश की GDP 5.8 से घटकर 5% हुई । दो सितंबर तक CBI कस्टडी में चिदंबरम । पंचनामा 30.08.2019