मुंबई: मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में आज तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच खेला गया प्रो कबड्डी का 21वां मैच काफी उतार चढ़ाव के बाद आखिरकार टाई हो गया. फाइनल टाइम तक तेलुगु की टीम ने यूपी योद्धा को 1 प्वॉइंट से हरा दिया था. लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने जीत के जश्न में एक बड़ी भूल कर दी, जिसकी वजह से यूपी की टीम को एक टेक्निकल प्वॉइंट मिल गया और ये मैच टाई हो गया.


आखिरी लम्हे तक ये तय करना मुश्किल हो रहा था कि आखिर कौन सी टीम बाजी मारेगी. आखिरी रेड जो की 'डू और डाई' रेड थी उस पर सिद्धार्थ देसाई ने एक प्वॉइंट लेकर तेलुगु को जीत दिला दी. लेकिन तब तक रेफरी ने सीटी नहीं बजाई थी और टाइटंस के खिलाड़ी मैट पर आकर जश्न मनाने लगे. उनकी इस टेक्निकल गलती की वजह से यूपी को एक प्वॉइंट मिल गया. इसी के साथ जीती हुई बाजी तेलुगु के हाथ से निकल गई.





मैच शुरुआत से ही काफी रोमांचक था. पहले हाफ में दोनों टीमों के 11-11 प्वॉइंट्स थे. दूसरे हाफ में तेलुगु ने अच्छा खेल दिखाते हुए जीत हासिल कर ली थी. लेकिन एक टेक्निकल गलती उनको भारी पड़ गई. तेलुगु के एक लिए देसाई बदर्स ने आठ-आठ प्वाइंट्स बनाए.


अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अब लगातार सुनवाई, देखिए- किसने क्या कहा