नई दिल्ली: प्रो कबड्डी के में आज खेले गए दूसरे मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 24-21 से मात दी. दिन का दूसरा मुकाबला काफी करीबी रहा जिसमें विशाल भारद्वाज के आठ अंक के दम पर तेलुगु टाइटंस ने पिंक पैथर्स को शिकस्त दी. पिंक पैंथर्स के लिए संदीप ढल ने सबसे ज्यादा चार अंक बनाये.


जयपुर की टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है. जयपुर की टीम ने अभी तक 10 मैच खेले हैं जिनमें से उसे तीन में हार मिली है. वहीं आज की दूसरी विजेता टाइटंस ने भी 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे तीन में ही जीत नसीब हुई है.





वहीं आज के पहले मुकाबले की बात करें तो युवा रेडर नवीन कुमार (13 प्वाइंट्स) ने दिग्गज पवन कुमार सहरावत (17 प्वाइंट्स) की मेहनत पर पानी फेर दिया. दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में अपने घरेलू चरण में शनिवार को मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को 33-31 से हरा दिया. दिल्ली की इस सीजन में नौ मैचों में यह सातवीं जीत है और वह अब 34 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं, बेंगलुरु की टीम की यह लगातार दूसरी हार है और वह 28 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है.


FULL: क्रिकेट के शौकीन थे अरुण जेटली, फिरोजशाह कोटला ग्राउंड का कराया था रेनोवेशन