Pro Kabaddi 2019: जयपुर के डिफेंस पर भारी पड़े यू-मुबा के रेडर्स, 47-21 से दी पटखनी
यू-मुंबा ने जयपुर पिंक पैंथर्स प्रो कबड्डी के 68वें मुकाबले में 47-21 से करारी शिकस्त दी. आज के मैच में जयपुर का डिफेंस बुरी तरह से नाकाम रहा, मुंबा के रेडर्स ने इसका जमकर फायदा उठाया.
बेंगलुरू: प्रो कबड्डी लीग के 68वें मुकाबले में यू-मुंबा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को एकतरफा अंदाज में 47-21 से पटखनी दी. यू-मुंबा के कप्तान फजल अत्राचली और हरेंद्र कुमार ने शानदार खेल दिखाते हुए हाई 5 बनाया. इस जीत के साथ यू-मुंबा के 34 प्वाइंट्स हो गए हैं और वो पांचवे नंबर पर आ गई है. जयपुर का डिफेंस आज के मैच में बुरी तरह से नाकाम रहा, जिसके कारण उसे ये शर्मनाक हार देखनी पड़ी.
यू-मुंबा ने पहले हाफ से मैच में अपना पलड़ा भारी रखा था. पहले हाफ के अंत में दोनों टीमों का स्कोर 23-7 था. यू-मुंबा के रेडर्स ने आज दमदार खेल दिखाया. वहीं जयपुर की ताकत उनका डिफेंस बुरी तरह से नाकाम रहा. पहले प्वाइंट के लिए जयपुर की टीम को 6 मिनट तक इंतजार करना पड़ा था. यू-मुंबा ने जयपुर की गलतियों का पूरा फायदा उठाया और उसे 14वें मिनट तक दो बार ऑलआउट किया.
Total domination - that's the only way we can explain what the #Mumboys achieved in one of #VIVOProKabaddi's oldest rivalries tonight!
Did you watch this #RivalryWeek clash on Star Sports and Hotstar?#MUMvJAI #IsseToughKuchNahi pic.twitter.com/vsguQI9sYm — ProKabaddi (@ProKabaddi) August 31, 2019
दूसरा हाफ भी पूरी तरह से मुंबा के नाम रहा. उसने 23वें मिनट में जयपुर को एक बार फिर से ऑलआउट कर दिया. आज के मैच में जयपुर के कप्तान दीपक निवास हुड्डा बुरी तरह से नाकाम रहे. मैच के 36वें मिनट में मुंबा ने जयपुर को चौथी पर ऑलआउट किया था. वहीं आज खेले गए पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स को अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 32-23 से बेंगलुरू बुल्स को मात दी.
मोदी का नाम लेते ही लगा करंट, खा चुके हैं जूते, पाकिस्तान के मंत्री शेख राशिद के किस्से देखिए