प्रो कबड्डी 2019: यू-मुंबा ने रोका गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का विजय रथ, 32-20 से दी मात
प्रो कबड्डी में आज खेले गए दूसरे मुकाबले में यू-मुंबा ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स 32-20 से हरा दिया. आज की जीत के बाद यू-मुंबा प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
मुंबई: PRO kabaddi में आज खेले गए 22वें मैच में यू-मुंबा ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 32-20 से करारी मात दी. इस जीत के साथ यू-मुंबा प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. अब तक लगातार जीत हासिल करने वाली गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को इस सीजन में पहली बार हार का मुंह देखना पड़ा. गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के रेडर्स आज बिल्कुल अपने रंग में नहीं दिखे, जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
शुरुआती कुछ मिनटों तक खेल लगभग बराबरी पर चलता रहा. हाफ टाइम तक यू-मुंबा और गुजरात का स्कोर 9-7 था. दूसरे हाफ की शुरुआत में गुजरात ने सुपर टैकल कर मैच को बराबरी पर ला दिया था. लेकिन इसके बाद मुंबा के खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से मैच को एक तरफा बना दिया. इस मैच में ईरानी खिलाड़ी फजल अत्राचली ने अपने 250 टैक्ल प्वॉइंट भी पूरे किए.
Two moments of sheer brilliance made sure the tie went to the #Mumboys as the hosts handed @Fortunegiants their first loss of #VIVOProKabaddi Season 7!
Did you catch all the action on Star Sports & Hotstar? #IsseToughKuchNahi #MUMvGUJ pic.twitter.com/yV2nZLmNBG — ProKabaddi (@ProKabaddi) August 2, 2019
यू-मुंबा की तरफ से सुरेंदर सिंह ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने डिफेंस में हाई 5 किया वहीं रेडिंग में भी टीम को 4 प्वॉइंट दिलाए.
तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच का मैच हो गया था टाई
प्रो कबड्डी में आज तेलुगु और यूपी के बीच खेला गया मैच काफी उतार-चढ़ाव के बाद टाई हो गया. फाइनल टाइम तक तेलुगु की टीम ने यूपी योद्धा को 1 प्वॉइंट से हरा दिया था. लेकिन तब तक रेफरी ने सीटी नहीं बजाई थी और टाइटंस के खिलाड़ी मैट पर आकर जश्न मनाने लगे. उनकी इस टेक्निकल गलती की वजह से यूपी को एक प्वॉइंट मिल गया. इसी के साथ जीती हुई बाजी तेलुगु के हाथ से निकल गई.
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अब लगातार सुनवाई, देखिए- किसने क्या कहा