Pro Kabaddi 2019: यूपी योद्धा ने हरियाणा स्टीलर्स को 37-30 से हराया
आज खेले गए पहले मैच में यूपी योद्धा की टीम ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया. वहीं दूसरे मैच में गुजरात फार्चूनजाइंट्स ने तमिल थलाइवास ने 50-21 से रौंद दिया.
पंचकुलाः यूपी योद्धा की टीम ने शनिवार को मेजबान हरियाणा स्टीलर्स को 37-30 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के प्लेआफ में पहुंचने की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दी है. यूपी योद्धा को अब प्लेआफ में जगह बनाने के लिये केवल एक अंक की दरकार है. इस नाटकीय मुकाबले में श्रीकांत जाधव ने फिर से सुपर 10 बनाया. उन्होंने कुल 11 अंक बनाए. उनके अलावा नितेश कुमार और सुरेंदर गिल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.
यूपी योद्धा के 18 मेचों में 58 अंक हो गये हैं और वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है. वहीं 18 मैचों में 60 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. हरियाणा ने अभी तक 11 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 6 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है.
गुजरात जाइंट्स ने तमिल थलाइवास को रौंदा
दूसरे मैच में गुजरात फार्चूनजाइंट्स ने एकतरफा मुकाबले में तमिल थलाइवास को शनिवार को यहां 50-21 से करारी शिकस्त दी. गुजरात की तरफ से रोहित गुलिया (11 अंक) और सोनू (15 अंक) ने सुपर 10 हासिल किये जबकि तमिल थलाइवास की टीम प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही.
सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर शेयर किया पुराना वीडियो, पानी में कर रहे हैं प्रैक्टिस, देखिए