नई दिल्ली: प्रो कबड्डी में आज खेल गए 61वें मुकाबले में यूपी योद्धा ने पुणेरी पल्टन को 35-30 से मात दी. यूपी ने अपने रेडर्स के दमदार खेल के दम पर पुणेरी के डिफेंस को पूरी तरह से चित कर दिया. यूपी ने मैच की शुरुआत से ही खेल में अपना दबदबा कायम रखा. पहले हाफ के अंत में यूपी के पास 16-9 की लीड थी. इस सीजन में ये यूपी की चौथी जीत है, इस जीत के साथ वो पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर आ गई है.
आज के मैच में पुणेरी पल्टन की रक्षा पंक्ति बुरी तरह से नाकाम रही, जिसका यूपी के रेडर्स ने जमकर फायदा उठाया. मैच के 32वें मिनट तक यूपी ने पुणेरी को दो बार ऑलआउट करके मैच को पूरी तरह से अपने पक्ष में कर लिया था. यूपी के खिलाड़ियों ने इस बढ़त को आखिर तक कायम रखा और जीत हासिल की.
वहीं अगर आज खेले गए पहले मैच की बात करें तो हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 36-33 से पटखनी दी. हरियाणा और बंगाल के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा. हरियाणा ने पहले हाफ में बंगाल पर 18-17 की मामूली बढ़त ली थी. दूसरे हाफ के आखिरी मिनट तक भी विजेता तय करना मुश्किल हो रहा था. लेकिन आखिरी मिनट में अपने रेडर्स के दम पर हरियाणा ने जीत दर्ज की.
मुस्लिम देश में पीएम मोदी के सम्मान से चिढ़ा पाकिस्तान, अब लगा 'ताली वाला तमाचा', देखिए | वायरल न्यूज