Pro Kabaddi 2019: यूपी योद्धा की टीम ने पुणेरी पल्टन को हराया
एक अन्य मैच में तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने प्रदीप नरवाल के 36 अंक की बदौलत रविवार को प्रो कबड्डी लीग में सत्र के अंतिम मैच में बंगाल वारियर्स को 69-41 से हराया.
![Pro Kabaddi 2019: यूपी योद्धा की टीम ने पुणेरी पल्टन को हराया Pro Kabaddi 2019 UP Yoddha Beat Puneri Paltan Pro Kabaddi 2019: यूपी योद्धा की टीम ने पुणेरी पल्टन को हराया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/06225313/Pro-Kabaddi-2019.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्रेटर नोएडाः प्रो कबड्डी 2019 में घरेलू टीम यूपी योद्धा ने हरफनमौला प्रदर्शन से रविवार को लीग मैच में पुणेरी पल्टन को 43-39 से शिकस्त दी. कप्तान और मुख्य डिफेंडर नीतेश कुमार यूपी योद्धा के स्टार रहे जिन्होंने हाई फाइव (छह टैकल अंक) अंक जुटाए. हालांकि घरेलू टीम ने सत्र के सात प्ले आफ में जगह बना ली है लेकिन फिर भी उसने पुणेरी पल्टन के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया और पहले हाफ तक 29-15 की बढ़त बना ली थी.
इस मैच के बाद अंक तालिका में यूपी योद्धा 68 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. वहीं पुणेरी पल्टन के पास 48 अंक है वह 9वें स्थान पर है. मैच में शुरुतात से ही यूपी की टीम हावी रही.
एक अन्य मैच में तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने प्रदीप नरवाल के 36 अंक की बदौलत रविवार को प्रो कबड्डी लीग में सत्र के अंतिम मैच में बंगाल वारियर्स को 69-41 से हराया. प्रदीप के इस प्रदर्शन से उनके इस सत्र में 302 अंक हो गये हैं जिससे पटना ने एक मैच में सर्वाधिक अंक के अपने ही रिकार्ड की बराबरी की.
मैच में कुल 110 अंक बने जो भी प्रो कबड्डी लीग का रिकार्ड है. इस मैच में दोनों टीमों के पास गंवाने के लिये कुछ नहीं था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)