Pro Kabaddi 2019: यूपी योद्धा ने दबंग दिल्ली को 50-33 से हराया
इस मैच में मिली हार के बाद दबंग दिल्ली 82 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम है. युपी योद्धा की टीम 63 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है.
ग्रेटर नोएडाः यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग 2019 में शनिवार को ग्रेटर नोएडा में दबंग दिल्ली को 50-33 से हराकर प्लेआफ में अपनी जगह पक्की की. मोनू गोयत ने यूपी योद्धा की तरफ से 11 अंक बनाये. दिल्ली की टीम किसी भी समय यूपी को चुनौती पेश नहीं कर पाई. गोयत ने शुरू से ही महत्वपूर्ण अंक जुटाये. यूपी योद्धा की टीम छठे मिनट में ही ऑल आउट हासिल करने में सफल रही जिससे उसने पांच अंक की बढ़त बनाई.
.@UpYoddha put up a good fight, to trump @DabangDelhiKC and elbow their way into the #VIVOProKabaddi Playoffs!
Stay put - a fiery #PATvGUJ is underway: ⏲️ : LIVE, Now ???? : Star Sports and Hotstar#IsseToughKuchNahi pic.twitter.com/KgdxcLSEtS — ProKabaddi (@ProKabaddi) October 5, 2019
इसके बाद भी यही कहानी जारी रही. दिल्ली की तरफ से केवल मिराज शेख ही कुछ चुनौती पेश कर पाए. यूपी योद्धा की टीम हाफ टाइम तक 22-12 से आगे थी. इस मैच में मिली हार के बाद दबंग दिल्ली 82 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम है. युपी योद्धा की टीम 63 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है.
पटना ने गुजरात को पछाड़ा
आज खेले गए दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स ने गुजरात जाइंट्स को 39-33 से हरा दिया. इस मैच के बाद पटना और गुजरात के पास 46-46 अंक हो गए हैं. दोनों अंक हो गए हैं.
पटना ने 21 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है जबकि गुजरात ने 6 मैचों में जीत हासिल की है. अभी तक दोनों टीमों को 13-13 मैचों में हार मिली है.
#GUJvPAT delivered a night packed with action, drama and excitement in true #VIVOProKabaddi style, with @PatnaPirates coming out on top!
⏲️ : Every day, 7 PM ????: Star Sports and Hotstar#VIVOProKabaddi #IsseToughKuchNahi pic.twitter.com/Kh2SJurhRq — ProKabaddi (@ProKabaddi) October 5, 2019
Ind VS SA: सबसे तेजी से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बने रवींद्र जडेजा