Pro Kabaddi League 2018: बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को हराते हुए की विजयी शुरुआत
सीजन के 10वें मैच में बंगाल की टीम पहले हाफ की समाप्ति तक 18-15 से आगे थी और बाद में इस बढ़त को बरकरार रखा.
नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में बंगाल वॉरियर्स ने गुरुवार को तमिल थलाइवाज को 36-27 से हरा दिया. सीजन का 10वां मैच जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले जाने वाला आखिर मैच था.
HIGHLIGHTS
मनिन्दर सिंह के नौ और महेश गौड़ के पांच अंकों की बदौलत बंगाल वॉरियर्स ने जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही बंगाल के पांच प्वाइंट्स ने हासिल कर लिए हैं. जहां, बंगाल ने लीग में अपनी विजयी शुरुआत की है तो वहीं तमिल को पांच मैचों में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है.
सीजन के 10वें मैच में बंगाल की टीम पहले हाफ की समाप्ति तक 18-15 से आगे थी. टीम ने दूसरे हाफ में भी अपनी इस बढ़त को बनाए रखा और 36-27 से मैच जीत लिया. इसके बाद तमिल के कैप्टन अजय ठाकुर ने कई प्रयास किए और शानदार प्रदर्शन करते दिखे.
बंगाल की टीम ने रेड से 18, टैकल से 10, ऑलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक लिए. वहीं तमिल के लिए जसवीर सिंह ने सात, अजय ठाकुर ने छह और मंजीत छिल्लर ने पांच अंक जुटाए. तमिल ने रेड से 18, टैकल से 8 और एक अतिरिक्त अंक लिए.
.@BengalWarriors begin their #VivoProKabaddi Season 6 campaign with a win! ????
With a scoreline of 27-36, @tamilthalaivas say goodbye to their home leg on a not-so-happy note. — ProKabaddi (@ProKabaddi) October 11, 2018