Pro Kabaddi League 2018: पुणेरी पल्टन ने बंगाल वॉरियर्स पर 26-22 से दर्ज की शानदार जीत
पुणेरी पल्टन के लिए शुरुआत से मैच में दमदार प्रदर्शन कर रहे रेडर मोर और मोनू ने अपने खेल में आक्रामकता दिखाई और टीम को 12-8 से आगे कर दिया.
नई दिल्ली: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 68वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने पुणेरी पल्टन को 26-22 से शिकस्त दी. यह मैच गुजरात के द एरेना बाई ट्रांस्टाडिया में खेले गया है. बंगाल के लिए रेडर मनिंदर सिंह ने छह प्वाइंट्स का योगदान दिया जबकि डिफेंडर विजीन ने तीन प्वाइंट बटोरे. पुणेरी के लिए मैच में रेड के जरिए सबसे अधिक प्वाइंट मोर जीबी (9) जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक प्वाइंट गिरीश एर्नाक (3) ने हासिल किए.
.@BengalWarriors fans till the 39th minute: 😰@BengalWarriors fans at the end of #PUNvKOL: 🕺🕺 What a finish to a closely fought game that saw Surjeet Singh & Co. edge out @PuneriPaltan 26-22!
— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 17, 2018
लीग के पहले मुकाबले में मेजबान टीम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के विरुद्ध हार का सामना करने वाली बंगाल वॉरियर्स की टीम ने इस मैच में बेहतर शुरुआत की और पुणे को बड़ी बढ़त नहीं बनाने दी. 10 मिनट के बाद मैच 7-7 की बराबरी पर था.
पुणेरी के लिए शुरुआत से मैच में दमदार प्रदर्शन कर रहे रेडर मोर और मोनू ने अपने खेल में आक्रामकता दिखाई और टीम को 12-8 से आगे कर दिया. हालांकि, बंगाल ने अपना आत्मिविश्वास नहीं खोया और पहले हाफ की समाप्ति तक पुणे की बढ़त केवल 13-12 की रह गई.
दूसरे हाफ की शुरुआत में दोनों टीमों ने दमादार डिफेंस किया. दूसरे हाफ के शुरुआती 16 रेड पर किसी भी टीम का रेडर प्वाइंट नहीं अर्जित कर पाया. इस सिलसिले को बंगोल के रेडर मनिंदर ने तोड़ते हुए अपनी टीम को 16-16 की बराबरी पर ला खड़ा किया.
इसके बाद दानों टीमों ने अपने अच्छे प्रदर्शन के स्तर को बनाए रखा. रविंद्र कुमावात के रेड को असफल करके पुणे ने 19-18 की बढ़त बना ली लेकिन बंगाल ने वापसी की और रिंकू नरवाल को आउट करके स्कोर 19-19 से बराबर कर दिया.
मनिंदर ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित कर बेहतरीन रेड लगाते हुए बंगाल को 21-19 की बढ़त दिला दी. पुणेरी पल्टन इससे उबर नहीं पाई और ऑल आउट हो गई जिसके कारण मैच बंगाल की झोली में चला गया.