नई दिल्ली: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 35वें मैच में महेश गौड के नौ और मनिंदर सिंह के सात प्वाइंट्स के दम पर बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 39-28 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर के खिलाफ अपना लीग रिकॉर्ड 4-6 कर लिया हैं. यह मैच भी पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम में खेला गया.
छह दिन के आराम के बाद मैट पर लौटी बंगाल की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है. बंगाल के इसी के साथ 18 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह स्कोर बोर्ड में शीर्ष पर पहुंच गई है. जयपुर को पांच मैचों में चौथी शिकस्त झेलनी पड़ी है. उसे पिछले मुकाबले में पटना पाइरेटस ने 41-30 से मात दी थी. टीम के पांच मैचों में सात अंक है और वह तालिका में सबसे नीचे छठे नंबर पर है.
पहले पांच मिनट के अंदर दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी, लेकिन इसके बाद बंगाल ने 8-3 की बढ़त लेते हुए 10 मिनट तक स्कोर 14-5 से अपने पक्ष में कर लिया.
बंगाल की टीम ने पहले हाफ के आखिरी पांच मिनट में भी प्वाइंट लेना जारी रखा. टीम ने अपनी बढत को दोगुना करते हुए 17-9 तक पहुंचा दिया. एक समय जयपुर के कप्तान अनूप कुमार ने दो प्वाइंट लेकर टीम को 12-18 तक जरूर पहुंचाया, लेकिन बंगाल ने पहले हाफ में 18-13 की बढ़त कायम कर ली. जयपुर के लिए पहले हाफ में उसके स्टार खिलाड़ी दीपक हुडडा ने सर्वाधिक छह प्वाइंट्स लिए.
दूसरे हाफ में भी बंगाल के प्वाइंट लेने का सिलसिला जारी रहा. टीम दूसरे हाफ के पहले चार मिनट तक 22-14 की बढ़त से साथ आगे थी. इसके बाद महेश गौड़ ने तीन प्वाइंट्स दिलाकर इसे 25-15 तक पहुंचा दिया.
मुकाबला समाप्त होने से 10 मिनट पहले तक बंगाल की टीम 28-18 से आगे थी. टीम ने इस बढ़त को मुकाबला समाप्त होने से पांच मिनट पहले तक 35-23 तक पहुंचा दिया और जयपुर को चौथी हार की ओर ढकेल दिया. आखिरी के पांच मिनटों में जयपुर की टीम केवल पांच जबकि बंगाल ने चार प्वाइंट्स लेकर 39-28 से मैच अपने नाम कर लिया.
विजेता बंगाल के लिए महेश गौड़ ने नौ मनिंदर सिंह ने सात, जेंग कुन ली ने छह और रेन सिंह और कप्तान सुरजीत सिंह ने पांच-पांच प्वाइंट्स लिए. बंगाल वॉरियर्स ने रेड से 22, टैकल से 12, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त प्वाइंट्स हासिल किए.
कोच श्रीनिवास रेडडी की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से दीपक हुड्डा ने नौ, कप्तान अनूप कुमार ने पांच और अमित कुमार ने चार अंक जुटाए. जयपुर ने रेड से 20, टैकल से सात और एक अतिरिक्त प्वाइंट्स अपने नाम किए.