Pro Kabaddi League 2018: बंगाल वॉरियर्स ने 33-31 के स्कोर से बेंगलुरू बुल्स को दी मात
बढ़त बनाने के बाद बंगाल वॉरियर्स का दबदबा देखने को मिला लेकिन दूसरे हाफ में मेजबान टीम वापसी करने में कामयाब रही.
नई दिल्ली: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 77वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने 33-31 से बेंगलुरू बुल्स को हरा दिया है. बेंगलुरू इस सीजन में अपने सभी घरेलू मुकाबले पुणे में खेलेगी. मेजबान टीम ने मैच की शुरुआत अच्छी की और पहले रेड से ही आक्रामक रवैया अपनाया. पहले हाफ में 14 मिनट तक बेंगलुरू 11-10 से आगे थी लेकिन महेश गौड़ दमदार रेड लगाकर बंगाल को बढ़त दिलाने में कामयाब रहे.
FT: 31-33 What an opener! A thrilling #BENvKOL clash saw @BengalWarriors pull off a gritty win, handing @BengaluruBulls their home-leg defeat! #VivoProKabaddi
— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 23, 2018
बढ़त बनाने के बाद बंगाल का दबदबा देखने को मिला लेकिन दूसरे हाफ में मेजबान टीम वापसी करने में कामयाब रही. पवन शेरावत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दोनों टीमें 26-26 से बराबर हो गई. इसके बाद, मेहमान टीम एक बार फिर आगे निकल गई और मैच को अपने नाम करने में कामयाब रही.
बंगाल के लिए इस मुकाबले में रेड के जरिए सबसे अधिक प्वाइंट युवा खिलाड़ी मनिंदर सिंह (14) ने हासिल किए जबकि रण सिंह ने टैकल से दो प्वाइंट प्राप्त किए. दूसरी ओर, बेंगलुरू के लिए रेडर शेरावत ने 10 प्वाइंट और डिफेंडर आशीष सांगवान दो प्वाइंट अपने नाम किए.