Pro Kabaddi League 2018: बेंगलुरू बुल्स ने 45-32 से जयपुर पिंक पैंथर्स को दी मात
जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए मैच में रेड के जरिए सबसे अधिक प्वाइंट दीपक हुड्डा (11) जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक प्वाइंट संदीप धुल (3) ने हासिल किए.
नई दिल्ली: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 70वें मैच में बेंगलुरू बुल्स ने रविवार को जयपुर पिंक पैंथर्स 45-32 के स्कोर से पराजित किया. पिछले मुकाबले में बेंगलुरू ने मेजबान टीम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के खिलाफ रोमांचक ड्रॉ खेला था. बेंगलुरू के लिए रेडर पवन शेरावत ने दमदार 19 प्वाइंट्स का योगदान दिया जबकि डिफेंडर महेंदर सिंह ने पांच प्वाइंट बटोरे. यह मैच गुजरात के द एरेना बाई ट्रांस्टाडिया में खेले गया.
FT: 32-45
An exciting #JAIvBEN encounter comes to a close, as @BengaluruBulls stage an epic comeback to leave @JaipurPanthers on the losing side at The Arena by TransStadia. — ProKabaddi (@ProKabaddi) November 18, 2018
जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए मैच में रेड के जरिए सबसे अधिक प्वाइंट दीपक हुड्डा (11) जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक प्वाइंट संदीप धुल (3) ने हासिल किए. अहमदाबाद लेग के इस मैच में दोनों टीमों ने सधी हुई शुरुआत की और पहले पांच मिनट के बाद 4-4 की बाराबर पर रही. ग्रुप-ए की तालिका में आखिरी स्थान पर मौजूद जयपुर ने इसके बाद अपने खेल को बेहतर किया. जयपुर ने बेंगलुरू के रेडर को प्वाइंट नहीं बटोरने नहीं दिया और विपक्षी टीम को ऑलआउट कर 11-5 की बढ़त बना ली.
जयुपर की डिफेंस को रेडर काशिलिंग अडाके ने सुपर रेड लगाते हुए जयपुर के चार खिलाड़ियों को आउट किया. जयुपर इससे उबर नहीं पाई और बेंगलुरू ने उसे ऑलआउट करते हुए मैच में 16-15 की अप्रत्याशित बढ़त बना ली. हालांकि, जयपुर ने हार नहीं मानी और पहले हाफ समाप्त होने तक दोबारा 18-17 से आगे हो गई.
कप्तान रोहित कुमार ने बेंगलुरू बुल्स को दूसरे हाफ में शानदार शुरुआत दिलाई और जयपुर के तीन खिलाड़ियों को आउट करके अपनी टीम को 20-19 से आगे कर दिया. बेंगलुरू ने अपनी लय बनाए रखी उसने जयपुर को ऑलआउट करते हुए 26-19 की बढ़त बना ली.
मैच खत्म होने से पहले बेंगलुरू ने विपक्षी टीम को दोबारा ऑलआउट करने में कामयाबी पाई और स्कोर 36-24 कर दिया. अंतिम क्षणों में भी बेंगलुरू ने अपने खेल के स्तर में गिरावट नहीं आने दी और 45-32 से मैच जीत लिया.