Pro Kabaddi League 2018: यूपी योद्धा को बेंगलुरू बुल्स के हाथों घर में मिली दूसरी हार
पहले हाफ में 15-20 से पीछे रहने वाली मेजबान टीम दूसरे हाफ में प्वाइंट्स के अंतर को पाट नहीं पाई और हार गई. शुरुआती मिनटों के अलावा यूपी की टीम कहीं भी बेंगलुरू के सामने टिक नहीं पाई.
![Pro Kabaddi League 2018: यूपी योद्धा को बेंगलुरू बुल्स के हाथों घर में मिली दूसरी हार Pro Kabaddi League 2018: Bengaluru Bulls defeat UP yodha second time in home Pro Kabaddi League 2018: यूपी योद्धा को बेंगलुरू बुल्स के हाथों घर में मिली दूसरी हार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/03232555/p-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 47वें मैच में बेंगलुरू बुल्स ने यूपी योद्धा को 35-29 से हराया. इस मैच में भी छठे सीजन में घरेलू चरण के दूसरे दिन भी हार का सिलसिला नहीं तोड़ पाई. यूपी योद्धा प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में घरेलू चरण के दूसरे दिन भी हार का सिलसिला नहीं तोड़ा पाई.
पहले हाफ में 15-20 से पीछे रहने वाली मेजबान टीम दूसरे हाफ में भी प्वाइंट्स के अंतर से उबर नहीं पाई. शुरुआती मिनटों के अलावा यूपी की टीम कहीं भी बेंगलुरू के सामने टिक नहीं पाई. 13वें मिनट में यूपी ने स्कोर 13-13 से बराबर किया था लेकिन इसके बाद वो कभी भी बेंगलुरू की बराबरी नहीं कर पाई.
From ???? to ????♂️ - that's how #UPvBEN panned out for @UpYoddha!
A fine comeback by the visitors made sure they end the night on a high with a 35-29 victory. — ProKabaddi (@ProKabaddi) November 3, 2018
प्रशांत कुमार राय ने यूपी के लिए सबसे अधिक सात प्वाइंट्स लिए. श्रीकांत जाधव ने पांच और सचिन कुमार ने चार प्वाइंट्स अपने खाते में डाले. बेंगलुरू बुल्स के लिए उसके स्टार खिलाड़ी रोहित कुमार ने दम दिखाया और 14 अंक लिए. पवन सेहरावत ने छह अंक अपने खाते में डाले.
रेड से यूपी ने 12 और बेंगलुरू ने 20 प्वाइंट्स अपने नाम किए. टैकल से दोनों टीमें 12-12 प्वाइंट्स की बराबरी पर रहीं. ऑल आउट से दोनों टीमों ने 2-2 प्वाइंट्स लिए. यूपी ने तीन अतिरिक्त प्वाइंट्स भी अपने खाते में डाले तो वहीं एक अतिरिक्त प्वाइंट्स बेंगलुरू ने अपने खाते में डाला.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)