नई दिल्ली: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 80वें मैच में बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 36-22 से हरा दिया. यह मैच भी मुंबई के छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में बेंगलुरु की टीम पहले हाफ में 17-12 से आगे थी और दूसरे हाफ में टीम ने लगातार प्वाइंट लेते हुए जीत शानदार दर्ज की.
बेंगलुरु की 12 मैचों में यह आठवीं जीत है और वह 46 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-ए में शीर्ष पर कायम है. वहीं, थलाइवाज को 14 मैचों में नौवीं शिकस्त खानी पड़ी है. टीम 25 प्वाइंट्स के साथ तालिका में सबसे नीचे हैं. विजेता बेंगलुरु की ओर से रोहित के अलावा पवन सहरावत ने छह और महेंद्र सिंह तथा अमित शोएरन ने चार-चार प्वाइंट लिए. टीम को रेड से 18, टैकल से 13, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त प्वाइंट भी मिले.
वहीं, तमिल थलाइवाज के लिए अजय ठाकुर ने छह और मंजीत छिल्लर तथा जसवीर सिंह ने तीन-तीन प्वाइंट बटोरे. थलाइवाज ने रेड से 13 और टैकल से नौ प्वाइंट हासिल किया.