नई दिल्ली:  Pro Kabaddi League  2018 में आज पुणे के श्री शिव छत्रपति स्‍पोर्ट्स कॉम्‍पलेक्‍स में दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच बेंगलुरू बुल्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा. वहीं आज के दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पल्‍टन आमने सामने होंगी. पहले मुकाबले की बात करें तो बेंगलुरू बुल्‍स क टीम 40 अंकों के साथ जोन B की टॉप की टीम हैं. वहीं बंगाल 32 अंकों के साथ तीसरे नंबर है. इस मैच में मुकाबला कांटे की होने की उम्मीद है. वहीं दूसरे मुकाबले में पुणेरी पल्‍टन का पलड़ा काफी भारी है. वह 39 अंकों के साथ जोन A में तीसरे नंबर पर है. वहीं जयपुर की टीम के लिए इस सीजन में अब तक का सफर कुछ अच्छा नहीं रहा है. पैंथर्स जोन A में 17 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर हैं.


किस टीम ने जीते कितने मुकाबले

बेंगलुरू बुल्स और बंगाल वॉरियर्स की आपस में 12 बार अब तक भिड़ंत हुई है. इन 11 मैचों में बेंगलुरू बुल्स 7 और बंगाल वॉरियर्स 4 बार मैच जीतने में कामयाब हो पाई है. वहीं दूसरे मैच की टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पल्‍टन में अब तक 12 मैच हुए हैं. इन 12 मैचों में जयपुर पिंक पैंथर्स 6 और पुणेरी पल्‍टन 5 मैच जीती है. वहीं दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है.


मैच का समय


1-बेंगलुरू बुल्स बनाम बंगाल वॉरियर्स- रात 8 बजे से शुरू
2-जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पल्‍टन - रात 9 बजे से शुरू


मैच की जगह

पुणे के श्री शिव छत्रपति स्‍पोर्ट्स कॉम्‍पलेक्‍स में दोने मैच खेले जाएंगे.


कहां देख सकते हैं मुकाबला


दोनों मैच इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा.