Pro Kabaddi League 2018: बेंगलुरु बुल्स से भिड़ेगी हरियाणा स्टीलर्स, जानिए आज का मुकाबला कहां और कब देख सकते हैं
Pro Kabaddi League में आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच बेंगलुरु बुल्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होगी तो वहीं आज के दूसरे मैच में रात 9 बजे पुणेरी पल्टन का सामना यूपी योद्धा से है.
![Pro Kabaddi League 2018: बेंगलुरु बुल्स से भिड़ेगी हरियाणा स्टीलर्स, जानिए आज का मुकाबला कहां और कब देख सकते हैं pro Kabaddi League 2018 Bengaluru Bulls vs Haryana Steelers Puneri Paltan vs up yoddha where to watch live streaming Pro Kabaddi League 2018: बेंगलुरु बुल्स से भिड़ेगी हरियाणा स्टीलर्स, जानिए आज का मुकाबला कहां और कब देख सकते हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/24152230/haryana.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: Pro Kabaddi League में आज 2 बड़े मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच बेंगलुरु बुल्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होगा तो वहीं आज के दूसरे मैच में पुणेरी पल्टन का सामना यूपी योद्धा से है. दोनों टीमों की बात करें तो जोन बी की बेंगलुरु ने अब तक 3 मैच खेला है जिसमें 2 में उसे जीत मिली है. वह जोन बी में चौथे स्थान पर है. वहीं हरियाणा स्टीलर्स की बात करें तो उसने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं. 7 मैच में हरियाणा ने दो मैच जीतकर चौथे स्थान पर है.
आज खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन यूपी योद्धा का सामना करेगी जिसने अब तक पांच मैचों में से केवल एक में ही जीत हासिल की है. जबकि पलटन की टीम ने 9 मुकाबलों में 5 में जीत हासिल की है. पुणेरी पलटन जोन ए में 31 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है.
मैच का समय
बेंगलुरु बुल्स और हरियाणा स्टीलर्स-रात 8 बजे पुणेरी पल्टन बनाम यूपी योद्धा - रात 9 बजे
मैच की जगह दोनों मैच पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा
Pro Kabaddi League 2018: यू मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को 41-20 से दी शिकस्त
यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-
हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD
इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD
लाइव स्ट्रीमिंगसभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)