नई दिल्ली: प्रो कबड्डी के सीजन छह के 27वें मैच में दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को 39-30 के स्कोर से हरा दिया. रविवार को खेला गया यह मैच पुणे के श्री शिव छत्रपति कांप्लेक्स में हुआ था. दिल्ली ने मैच के हाफ टाइम तक 16-13 की बढ़त बना ली थी.
मैच में बंगाल ने पहला रिव्यू लिया था लेकिन वो अनसक्सेसफुल रहा जिसके चलते दबंग दिल्ली को एक प्वाइंट की बढ़त मिली और टीम का स्कोर नौ-आठ का रहा. इसी के साथ बंगाल की पूरी टीम ऑलआउट भी हो गई है. वहीं, शनिवार को बंगाल और यूपी के बीच टाई हो गया था जिससे बंगाल को प्वाइंट्स में बढ़त मिली थी.
दिल्ली के लिए नवीन और चंद्रन के अलावा रविन्दर पहल और जोगिन्दर नरवाल ने चार-चार प्वाइंट्स बटोरे. दिल्ली ने रेड से 18, टैकल से 10, ऑलआउट से चार और सात अतिरिक्त प्वाइंट्स हासिल किए.
बंगाल के लिए जेंग कुन ली ने 10, मनिन्दर सिंह ने छह और महेश गौड़ ने पांच प्वाइंट्स लिए. बंगाल की टीम ने रेड से 25, टैकल से दो और तीन अतिरिक्त प्वाइंट्स अपने नाम किए.
दिल्ली के नवीन कुमार को परफेक्ट रैडर के लिए अवॉर्ड मिला. वहीं, टीम के कैप्टन रविन्दर पहल को डिफेंडर ऑफ द मैच यानी को अवॉर्ड मिला. दबंग दिल्ली के जोगिंदर नरवाल को आज के लिए मूमेंट ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.