नई दिल्ली:  प्रो कबड्डी लीग में आज दबंग दिल्ली और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. वहीं दूसरे मैच में तमिल थलाइवाज और तेलुगू टाइटंस के बीच भीड़ंत होगी. पहले मैच की बात करें दिल्ली की टीम के लिए इस सीजन में बड़ी परीक्षा होगी. पिछले सीजन में दिल्ली ग्रुप A में सबसे नीचले स्थान पर रही थी. दिल्ली के कप्तान इस बार जोगिंदर नरवाल हैं. दिल्ली ने इस बार टीम में काफी बदलाव किए हैं. जोगिंदर के अलावा कृष्ण कुमार हुड्डा टीम के महत्वपूर्ण प्लेयर हैं. वहीं गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स रेडरों से भरी हुई टीम है. सचिन तनवर उसके सबसे सफल खिलाड़ियों में से हैं. गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के लिए इस बार महेंद्र राजपूत और अजय कुमार से भी टीम को काफी उम्मीदें हैं.


कहां होगा मैच


चेन्ई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा मैच


कब होगा मैच


मैच रात 8 बजे से शुरू होगा


कहां देखें मैच

आप मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


कौन सी टीमें  होंगी आमने-सामने


1-दबंग दिल्ली VS गुजरात फॉर्च्यून


2- तमिल थलाइवाज और तेलुगू टाइटंस