एक्सप्लोरर
Advertisement
Pro Kabaddi League 2018: दबंग दिल्ली और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच मैच हुआ टाई
दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा पांच अंक लिए जिसमें से चार रेड अंक थे तो वहीं एक बोनस अंक भी रहा.
नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 के पांचवे मैच में दबंग दिल्ली ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को 32-32 की बराबरी पर रोक दिया. मुकाबला चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया था. इस सीजन में यह दूसरा मैच टाई हुआ है.
पहले हाफ तक मुकाबले में पिछले सीजन की उपविजेता टीम गुजरात, दिल्ली को पछाड़ते हुए बढ़त बनाए हुए थी लेकिन दूसरे हाफ में दिल्ली ने शानदार वापसी करते हुए गुजरात की जीत के मंसूबे पर पानी फेरते हुए मैच को टाई कर दिया.
दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा पांच अंक लिए जिसमें से चार रेड अंक थे तो वहीं एक बोनस अंक भी रहा. रविंदर पहल और जोगिंदर नरवाल ने तीन-तीन अंक लिए. गुजरात के लिए सचिन ने सबसे ज्यादा सात अंक जुटाए जिसमें तीन रेड अंक तो वहीं चार बोनस अंक शामिल हैं. गुजरात के रोहित गुलिया ने पांच और सुनील कुमार ने चार अंक लिए.
दिल्ली ने 19 रेड अंक अपने नाम किए तो वहीं गुजरात ने 17 रेड अंक लिए. दिल्ली ने 10 अंक टैकल से जुटाए वहीं, गुजरात के हिस्से 11 टैकल अंक आए. दोनों टीमों ने एक-एक बार एक दूसरे को ऑल आउट किया. गुजरात ने दो अतिरिक्त अंक लिए जबकि दिल्ली के हिस्से एक अतिरिक्त अंक आया.
गुजरात ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले हाफ का अंत 17-12 की बढ़त के साथ किया था लेकिन दूसरे हाफ में दिल्ली ने पुरजोर कोशिश करते हुए अंकों को पाटा. दिल्ली आखिरी समय एक अंक से आगे थी लेकिन गुजरात के महेंद्र राजपूत ने सफल रेड मारते हुए स्कोर बराबर कर दिया.
मैच का परिणाम पवन की आखिरी रेड पर टिका हुआ था जो खाली रही और 32-32 प्वाइंट पर आकर रुक गया जिसके कारण अंपायर ने मैच को टाई घोषित कर दिया.
It ends where it all started in the first match of Day 3, as @Fortunegiants and @DabangDelhiKC finish #DELvGUJ with 32 points apiece! #VivoProKabaddi
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 9, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion