Pro Kabaddi League 2018: दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को 37-31 दी मात
मैच में दिल्ली की टीम पहले हाफ में छह अंकों से आगे थी और उसका स्कोर 20-14 का था. दूसरे हाफ में 19वें मिनट तक दोनों टीमें 31-31 से बराबरी पर थीं.
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 126वें मैच में दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को 37-31 से हरा दिया. यह कारनामा दिल्ली ने मेराज शेख के शानदार प्रदर्शन के दम पर कर दिखाया. प्ले ऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी दिल्ली की 22 मैचों में यह 11वीं जीत है और अब उसके 68 प्वाइंट हो गए हैं. यह मैच कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेला गया.
FT: 31-37 A last-minute @BengalWarriors all-out courtesy Meraj Sheykh ensured @DabangDelhiKC win the topsy-turvy #KOLvDEL clash in thrilling fashion.
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 23, 2018
दिल्ली ग्रुप-ए में तीसरे नंबर पर कायम है. बंगाल को 19 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा है. बंगाल की लगातार तीन जीत के बाद यह पहली हार है. हालांकि, बंगाल भी अपना पिछला मैच जीतकर जोन-बी से प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. बंगाल 59 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है.
मैच में दिल्ली की टीम पहले हाफ में छह अंकों से आगे थी और उसका स्कोर 20-14 का था. दूसरे हाफ में 19वें मिनट तक दोनों टीमें 31-31 से बराबरी पर थीं. लेकिन इसके बाद मेराज के शानदार रेड से दिल्ली ने बंगाल को ऑलआउट कर दिया और स्कोर 36-31 कर दिया. दिल्ली ने फिर 37-31 से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
दिल्ली के लिए मेराज ने 13 और नवीन कुमार ने छह प्वाइंट लिए. टीम को रेड से 23, टैकल से छह, ऑलआउट से चार और चार अतिरिक्त प्वाइंट भी मिले. बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने नौ और जेंग कुन ली ने चार प्वाइंट हासिल किए. टीम को रेड से 18, टैकल से नौ, ऑलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक भी मिले.