Pro Kabaddi League 2018: तमिल थलाइवाज की धमाकेदार जीत, यूपी को 46-24 से दी मात
दूसरे हाफ में यूपी ने वापसी की कोशिश तो की लेकिन वह मैच में बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाई और खेल के आखिरी मिनट में मेजबान टीम ऑल आउट हो गई.
![Pro Kabaddi League 2018: तमिल थलाइवाज की धमाकेदार जीत, यूपी को 46-24 से दी मात Pro Kabaddi League 2018: Dangerous win of Tamil Thulavaj, UP beat UP 46-24 Pro Kabaddi League 2018: तमिल थलाइवाज की धमाकेदार जीत, यूपी को 46-24 से दी मात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/02224442/UP-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन के 44वें मैच में तमिल थलाइवाज ने 46-24 से यूपी योद्धा को हरा दिया है. इस सीजन में घरेलू मैदान पर यूपी का यह पहला मुकाबला है. यह मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया. मैच की शुरुआत से ही मेहमान टीम यानी तमिल थलाइवाज ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी. पहले हाफ में थलाइवाज के लिए रेडर सुकेश हेगड़े ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी टीम को 26-11 की बढ़त हासिल करने में अहम भूमिका निभाई.
.@tamilthalaivas reign supreme! ????
Defeating @UpYoddha comprehensively, the visitors ended the match 46-24, denying Rishank Devadiga's men a happy homecoming! #UPvCHE — ProKabaddi (@ProKabaddi) November 2, 2018
दूसरे हाफ में यूपी ने वापसी की कोशिश तो की लेकिन वह मैच में बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाई और खेल के आखिरी मिनट में मेजबान टीम ऑल आउट हो गई. हेगड़े ने इस हाफ में भी शानदार प्रदर्शन किया और कुल नौ प्वाइंट्स प्राप्त किए. इस दौरान मेहमान टीम का डिफेंस भी शानदार रहा.
अनुभवी डिफेंडर मंजीत छिल्लर ने भी थलाइवाज की जीत में अहम योगदान दिया और डिफेंस करते हुए आठ प्वाइंट्स हासिल किए. यूपी की ओर से रेडर प्रशांत कुमार राय ने सात जबकि डिफेंडर जीवा कुमार ने तीन प्वाइंट्स हासिल किए.
अब यूपी का अगला मुकाबला शनिवार को बेंगलुरु बुल्स से है. इसी के साथ तमिलन थलाइवाज ने नौंवे मैच में तीसरी जीत दर्ज कर 17 प्वाइंट्स जुटा लिए हैं. लेकिन, अभी भी तमिल ग्रुप-बी में आखिरी पायदान पर बरकरार है.
सेकेंड हाफ के खत्म होने से पहले यूपी के सचिन कुमार और मनीष छिल्लर को अंपायर ने येलो कार्ड दिखाया. येलो कार्ड का मतलब है कि प्लेयर को गेम से दो मिनट के लिए बाहर जाना पड़ता है. इसके साथ ही एक टेक्निकल प्वाइंट भी विरोधी टीम को मिलता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)