Pro kabaddi League 2018 का आज फाइनल मैच खेला जाएगा. गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच खिताबी टक्कर होगी. इस टक्कर के बाद प्रो कबड्डी को अपना नया चैम्पियन मिलेगा. बता दें कि गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स पिछली बार भी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन पटना से उसे हार का सामना करना पड़ा था.


इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीम मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें 1-1 दोनों टीमों ने जीते हैं. वहीं एक मैच ड्रा रहा है. रोहित कुमार की अगुआई वाली बेंगलुरु बुल्स ने पहले क्वालीफायर में गुजरात को 12 अंक से हरा किया था और फाइनल में जगह सुनिश्चित की थी. वहीं दूसरी ओर सुनील कुमार की अगुआई वाली गुजरात फॉरच्यूनजायंट्स ने गुरुवार को दूसरे क्वालीफायर में यूपी योद्धा को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया.


इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो गुजरात ने 18 मैच जीते हैं, 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे थे. वहीं बेंगलुरु बुल्स ने भी इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. उसने 14 मैच जीते हैं, 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि 2 मुकाबले ड्रा हुए हैं. माना जा रहा है कि यह मैच गुजरात की डिफेंस और बेंगलुरु के अटैक के बीच होना है. इस सीजन में गुजरात की टीम के दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा एवरेज टैकल प्वाइंट्स (11.1) के साथ है. पहले नंबर पर यू मुंबा है जिसके 12.6 अंक हैं.


कहां खेला जाएगा आज का मैच

एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा मुकाबला


कितने बजे खेला जाएगा मैच

बेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स- शनिवार रात रात 8 बजे


कहां देख सकते हैं मुकाबला
दोनों मैच इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा.