Pro Kabaddi League 2018: गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने कड़े मुकाबले में यू-मुम्बा को 39-35 से हराया
मेजबान टीम के लिए रेड के जरिए सबसे ज्यादा प्वाइंट के.प्रांजन (10) ने लिए तो वहीं, डिफेंस के जरिए सबसे ज्यादा प्वाइंट परवेश भेंसवाल (6) ने प्राप्त किए.
नई दिल्ली: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 75वें मैच में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने ग्रुप-ए की सूची में शीर्ष पायदान पर मौजूद यू मुम्बा को एक कड़े मुकाबले में 39-35 से हरा दिया. गुजरात को पिछले मुकाबले में दबंग दिल्ली के खिलाफ अहमदाबाद लेग में पहली हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस मुकाबले में उसने कोई पिछले मैच की गलतियों से सीख दमदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम किया. यह मैच गुजरात के द एरेना बाई ट्रांस्टाडिया में खेला गया.
Garja Gujarat and how! @Fortunegiants proved that last night's loss was just one bad day at the office, defeating @U_Mumba 39-35 in dramatic fashion at The Arena by TransStadia! #GUJvMUM #VivoProKabaddi
— ProKabaddi (@ProKabaddi) November 21, 2018
मेजबान टीम के लिए रेड के जरिए सबसे ज्यादा प्वाइंट के.प्रांजन (10) ने लिए तो वहीं, डिफेंस के जरिए सबसे ज्यादा प्वाइंट परवेश भेंसवाल (6) ने प्राप्त किए. यू मुम्बा के लिए ने रेडर सिद्धार्थ देसाई ने 13 प्वाइंट्स का योगदान दिया जबकि डिफेंस के जरिए रोहित राणा ने तीन प्वाइंट हासिल किए.
इस मैच के पहले हाफ की शुरुआत में गुजरात के डिफेंस ने तो बेहतर प्रदर्शन किया और महत्वपूर्ण सुपर टैकल किए, लेकिन मेजबान टीम के रेडर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. दूसरी ओर, यू मुम्बा ने संयम भरा खेल दिखाते हुए गुजरात को ऑलआउट करने में कामयाबी पाई और 11-7 की बढ़त बना ली. मेजबान टीम के लिए अटैक में समस्याएं बरकरार रहीं लेकिन डिफेंस ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. पहले हाफ के आखिरी क्षणों में गुजरात ने दो सुपर टैकल भी किए लेकिन मेहमान टीम 21-16 से आगे रही.
दूसरे हाफ की शुरुआत में गुजरात ने बेहतरीन खेल दिखाया और इस बार रेड कर रहे खिलाड़ियों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. मेजबान टीम को मुम्बा को ऑलआउट करने में भी सफलता मिली और दोनों टीमों के बीच केवल दो प्वाइंट्स को ही अंतर रह गया. ऑलआउट होने के बाद भी मेहमान टीम 28-26 से आगे रही.
इसके बाद, दानों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. सचिन ने बेहतरीन रेड लगाते हुए गुजरात को 31-31 की बराबरी पर ला खड़ा किया. मेजबान टीम ने बेहतरीन डिफेंस जारी रखा और मैच पर सात खिलाड़ियों के होने का लाभ उठाते हुए 33-32 से बढ़त बना ली. गुजरात मेहमान टीम को ऑलआउट करने में भी सफल रही और स्कोर 37-32 हो गया. मेहमान टीम इसके बाद वापसी नहीं कर पाई.