Pro Kabaddi League 2018: गुजरात फार्च्यून जायंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 33-31 से दी मात
गुजरात 88 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर पहुंच गया है. गुजरात की यह लगातार पांचवीं जीत है. दूसरी तरफ प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी जयपुर की 20 मैचों में यह 12वीं हार है.
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 120वें मैच में गुजरात फार्च्यून जायंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 33-31 से हरा दिया. मजबूत डिफेंस के दम पर गुजरात को यह जीत हासिल हुई है. ग्रुप-ए से प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी गुजरात की 21 मैचों में यह 16वीं जीत है. यह मैच हरियाणा के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया.
FT: #JAI 31-33 #GUJ@JaipurPanthers kept probing till the end, but @Fortunegiants held on to their nerves to clinch #JAIvGUJ and topple @U_Mumba off the top spot in Zone A! #VivoProKabaddi
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 19, 2018
गुजरात 88 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर पहुंच गया है. गुजरात की यह लगातार पांचवीं जीत है. दूसरी तरफ प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी जयपुर की 20 मैचों में यह 12वीं हार है. वह 40 प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है.
मैच के पहले हाफ में 17-10 की बढ़त हासिल कर ली. हालांकि, दूसरे हाफ में आठवें मिनट में जयपुर ने गुजरात को ऑलआउट कर स्कोर 22-26 कर दिया. उसने आखिरी मिनट में 31-32 का स्कोर कर दिया था, लेकिन फिर गुजरात ने आखिरी के 20 सेकेंड में एक प्वाइंट और लेकर 33-31 से मैच जीत लिया.
गुजरात की ओर से के प्रपंजन ने 11 और सचिन ने आठ प्वाइंट लिए. टीम को रेड से 21, टैकल से आठ और ऑलआउट से चार प्वाइंट भी मिले. जयपुर के लिए अजिंक्य पवार ने नौ और संदीप धुल ने छह प्वाइंट लिए. टीम को रेड से 18, टैकल से आठ, आलआउट से दो और तीन अतिरिक्त प्वाइंट भी मिले.