Pro Kabaddi League 2018: गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-29 से दी मात
दूसरे हाफ में जयपुर ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन गुजरात ने अहम मौकों पर बोनस प्वाइंट लेकर पहले 10 मिनट तक अपने स्कोर को 26-19 कर दिया.
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी के 116वें मैच में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-29 से हराया दिया है. यह मैच हरियाणा के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया. पिछले सीजन का फाइनल खेलने वाली गुजरात की इस सीजन में पिछले आठ मैचों में यह सातवीं और लगातार चौथी जीत है. प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की टीम ने पहले हाफ में शानदार खेल का प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत वह मैच के पहले 20 मिनट तक 18-10 से आगे रही.
FT: 29-34 After ruling the mat through the 4⃣0⃣ minutes of #JAIvGUJ, @Fortunegiants go home victors as they defeat @JaipurPanthers to win their fourth game on the trot!
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 16, 2018
दूसरे हाफ में जयपुर ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन गुजरात ने अहम मौकों पर बोनस प्वाइंट लेकर पहले 10 मिनट तक अपने स्कोर को 26-19 कर दिया. टीम ने अगले 10 मिनट में भी खेल को अपने कब्जे में रखा और 34-29 से मैच जीत लिया.
गुजरात की 20 मैचों में यह 15वीं जीत है. टीम 83 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-ए में दूसरे नंबर पर है. वहीं, जयपुर को 18 मैचों में 11वीं हार का सामना करना पडा है. वह 33 प्वाइंट्स के साथ अपने ग्रुप में सबसे नीचे हैं. जयपुर की टीम प्लेऑफ की दौर से पहले ही बाहर हो चुकी है.
गुजरात की ओर से सचिन ने सात और के प्रापंजन तथा रुतुराज गायकवाड़ ने पांच-पांच प्वाइंट लिए. विजेता टीम ने रेड से 18, टैकल से 13, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त प्वाइंट जुटाए. वहीं, जयपुर के लिए कप्तान दीपक हुड्डा और अजिंक्य पवार ने आठ-आठ प्वाइंट लिए. टीम को रेड से 16, टैकल से नौ, ऑलआउट से दो और दो अतिरिक्त प्वाइंट मिले.