Pro Kabaddi League 2018: प्रो कबड्डी के छठे सीजन के 100वें मैच में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने तेलुगू टाइटंस को 29-27 से हराकर ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. यह मैच हैदराबाद के गाचीवाबली इंडोर स्टेडियम में खेला गया. मैच में पहले 20 मिनट में 17-12 से आगे थी. हालांकि, दूसरे हाफ में मेजबान तेलुगू ने शानदार वापसी की और मैच समाप्त होने से पांच मिनट पहले तक वह 26-23 से आगे चल रही थी.





इस बार गुजरात ने वापसी की और मैच समाप्त होने से दो मिनट पहले तक स्कोर को 27-27 से बराबरी पर ला दिया और फिर अंतिम मिनट में दो अहम प्वाइंट लेकर 29-27 से इस मैच अपने नाम कर लिया. पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय करने वाली गुजरात की इस सीजन में 18 मैचों में यह 13वीं जीत है. गुजरात अब 73 प्वाइंट्स के साथ जोन-ए में टॉप पर पहुंच गया है.


वहीं, घर में अपना पहला मुकाबला खेल रही तेलुगू को 14 मैचों में लगातार पांचवीं और कुल आठवीं हार झेलनी पड़ी है. टीम 34 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है. विजेता के लिए के प्रापंजन ने सुपर-टेन के आंकड़े को छुआ. उनके अलावा सचिन ने नौ प्वाइंट लिए. टीम को रेड से 20, टैकल से पांच, ऑलआउट से दो और दो अतिरिक्त प्वाइंट भी हासिल हुए.



तेलुगू की ओर से राहुल चौधरी ने आठ और निलेश शालुंके ने चार प्वाइंट अर्जित किए. टीम ने रेड से 16, टैकल से छह, ऑलआउट से दो और तीन अतिरिक्त प्वाइंट बटोरे.